scriptKidney Stone: पथरी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी ये 3 चीजें, नहीं कराना पड़ेगा ऑपरेशन ! | pathri nikalne ka tarika | Patrika News
भोपाल

Kidney Stone: पथरी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी ये 3 चीजें, नहीं कराना पड़ेगा ऑपरेशन !

किडनी स्टोन या गर्दे की पथरी को घरेलू नुस्खों से ठीक किया जा सकता है…..

भोपालMay 07, 2023 / 03:21 pm

Astha Awasthi

patri.jpg

Kidney Stone Home Remedies

भोपाल। बदलती लाइफ स्टाइल के बीच लगभग हर दूसरा इंसान पथरी की समस्या से जूझ रहा है। किडनी स्टोन यानी की गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है। इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुर्दे की पथरी का सबसे बड़ा कारण हमारा गलत खान-पान और कम पानी की आदत है। गुर्दे की पथरी दर्द के साथ कई सारी परेशानियों को भी न्यौता देती है लेकिन पथरी होने से पहले हमारा शरीर कई संकेत देने लगता है जिन्हें हम लोग अक्सर नजर
अंदाज करके बैठ जाते है।

डॉयटीशियन रश्मि वर्मा बताती है कि किडनी में जिन लोगों को पथरी होती है उन्हें तो इसके लक्षण के बारे में तब पता चलता है जब पथरी का आकार बढ़ने लगता है और यूरीन करने के दौरान मरीज को दिक्कत आने लगती है। किडनी की पथरी में अगर आप अपने रोजमर्रा के खाना पान का ध्यान रखते हैं तो आपको ये समस्या कभी नहीं होगी। जानिए क्या वो 3 चीजें है जिसको खाने से आपकी पथरी अपने आप निकल सकती है….

1- आंवला

आंवला पथरी को निकालने में मदद करता है। इसके लिए रोजाना सुबह एक-एक चम्मच आंवले का पाउडर खाएं। आंवले के अलावा पथरी के इलाज में जामुन को भी कारगर बताया गया है।

2-पानी का सेवन ज्यादा करें

पानी आपके शरीर को हाइड्रेशन रखता है। पानी डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखने में भी मददगार है। आप जितना पानी पीएंगे यूरिन के द्वारा शरीर से बेकार टॉक्सिन पदार्थ उतने ही ज्यादा बाहर जाएंगे। किसी भी सामान्य व्यक्ति को दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए और अगर आपको किडनी स्टोन है तो आप इससे ज्यादा पानी पिएं यह स्टोन को बाहर करने में मदद कर सकता है।

3-सेब का सिरका

सेब के सिरके में सिट्रिक एसिड होता है, जो किडनी स्टोन को छोटे-छोटे कणों में तोड़ने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से किडनी स्टोन को जड़ से खत्म किया जा सकता है। सेब का सिरका शरीर से टॉक्सिन को बाहर करने में भी मदद करता है। हालांकि इसे लेते समय इसकी मात्रा का जरूर ध्यान रखें। आप इसे दो छोटे चम्मच गर्म पानी के साथ रोज ले सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / Kidney Stone: पथरी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी ये 3 चीजें, नहीं कराना पड़ेगा ऑपरेशन !

ट्रेंडिंग वीडियो