script3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव | Panchayat elections will be held in Madhya Pradesh in 3 phases | Patrika News
भोपाल

3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है, इस बार पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे.

भोपालMay 27, 2022 / 02:42 pm

Subodh Tripathi

3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव

3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव

भोपाल. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है, इस बार पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, आईये जानते हंै, किस पंचायत के चुनाव कौन से चरण में होंगे, चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए आचार संहिता लागू हो गई है।

3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत 30 मई से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं 25 जून से मतदान का प्रथम चरण शुरू होगा, 14 जुलाई को परिणाम घोषित हो जाएंगे, जिसके तहत आचार संहिता लागू हो गई है।
3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस हुई, जिसमें निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए आचार संहिता की घोषणा करते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। वैसे तो पंचायत चुनाव जून में ही पूरे किए जाने थे, लेकिन जिस प्रकार से तारीखें घोषित हुई है, उसके हिसाब से चुनाव 14 जुलाई तक पूरे होंगे।
एक नजर में जाने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम।
-चुनाव आयुक्त ने कहा 30 मई से नामांकन जमा कर सकते हैं।

–30 मई से नामांकन जमा होंगे।

-6 जून नामांकन की अंतिम तिथि।

3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव
-10 जून को नाम वापसी

-10 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन
-25 जून को प्रथम चरण का मतदान।
-1 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान।
-8 जुलाई को होगा तीसरे चरण का मतदान।
-14 जुलाई को घोषित होगा रिजल्ट

तीन चरण में होंगे मतदान
मध्यप्रदेश में तीन चरण में पंचायत चुनाव होंगे, जिसके तहत 10 जून को चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा, वहीं नाम वापसी की तारीख भी 10 जून ही ही रहेगी। उम्मीद्वार 30 मई से ही नामांकन फार्म भर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 6 जून रहेगी। इसके बाद प्रथम चरण के मतदान 25 जून को शुरू होंगे, 1 जुलाई को दूसरा चरण और 8 जुलाई को तीसरा चरण का मतदान होगा, पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषण 14 जुलाई को हो जाएगी।
chunav5.jpg
3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव पर एक नजर

-52 जिले।
-875 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव।
-313 जनपद पंचायत।
-6771 जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव।
-22921 सरपंच।
-363726 पंच।
-प्रथम चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे।
-8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे।
-मतदान केंद्रों की संख्या 27049।
-दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत है।
-7661 ग्राम पंचायतें और 23988 मतदान केंद्र।
-तीसरे चरण में 92 जनपद, 6649 ग्राम पंचायतें और 20606 मतदान केंद्रों की संख्या।
-नरसिंहपुर जिले में एक ही चरण में चुनाव होंगे।
-दो चरणों में चुनाव होने वाले जिलों की संख्या 8 है।
-39 जिलों में चुनाव तीन चरणों में होंगे।
-पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की गणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषण 14 जुलाई को होगी।
-जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी।

Hindi News / Bhopal / 3 चरणों में होंगे मतदान, जानिये कौन सी पंचायत में कब होंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो