– तर्जनी उंगली सीधी है, टेड़ापन नहीं है और ना ही अंगूठे की तरफ झुकती हो ऐसा व्यक्ति इरादे का पक्का, और दूसरो पर राज़ करने वाला होता है।
– अगर मध्यमा उंगली सीधी है, टेड़ापन नहीं है और ना ही अनामिका या तर्जनी की तरफ ना झूकती हो तो ऐसा व्यक्ति सन्यास / उदासी को पसंद करने वाला, अलग-थलग रहने का आदि होता है ।
– अगर अनामिका उंगली सीधी है … कहीं से भी टेड़ापन नहीं है और ना ही मध्यमा या कनिष्का की झूकती हो ऐसे व्यक्ति हुनरबाज होने के साथ स्वाभिमानी होते है ।
– अगर कनिष्का उंगली सीधी है कहीं से भी टेड़ापन नहीं है और ना ही इसका झुकाव अनामिका की तरफ हो रहा हो तो ऐसा व्यक्ति बोलने में माहिर, दिमागी तौर पर बलवान होता है।
पुरुषों के हाथों की अंगुलियां
जिन पुरुषों के दोनों हाथों की तर्जनी अंगुली की लंबाई अनामिका अंगुली से ज्यादा बड़ी होती है ऐसे पुरूषों को जीवन में कम महेनत में ज्यादा चीजें मिल जाती हैं, भाग्यवान होने के साथ सबके प्रिय भी होते है, तर्जनी अंगुली की लंबाई वाले पुरुष बहुत जल्दी किसी महिला को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं ।
ज्यादा आकर्षक
जिन लोगों की तर्जनी अंगुली, अनामिका अंगुली से छोटी होती है, वे पुरुष देखने में ज्यादा आकर्षक होते हैं । बुद्धिमता- जिनकी तर्जनी अंगुली की लंबाई अनामिका अंगुली से कम होती है, वे गणित विषय में बहुत तेज होने के साथ ही चतुर भी होते है ।
महिलाओं के हाथों की अंगुलियां
ऐसी महिलाएं जिनकी तर्जनी अंग़ुली की लंबाई अनामिका अंगुली से कम होती है उनकी पकड़ बोलने में ज्यादा होती है, जबकि वे गणित के मामले में पीछे रह जाती हैं, स्वार्थी भी होती है