script20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल | mp weather alert, Fog and cold wave alert in more than 20 districts | Patrika News
भोपाल

20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल

MP Weather Alert: प्रदेश में उत्तरी हवा की दस्तक शुरू हो चुकी है। साल के आखिरी दिन कई जगह घने कोहरे का असर था। मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत भी घने कोहरे और सर्द बर्फीली हवा के साथ होने के आसार लगाए।

भोपालJan 01, 2025 / 08:31 am

Avantika Pandey

mp weather alert
MP Weather Alert: प्रदेश में उत्तरी हवा की दस्तक शुरू हो चुकी है। साल के आखिरी दिन कई जगह घने कोहरे का असर था। मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत भी घने कोहरे और सर्द बर्फीली हवा के साथ होने के आसार लगाए। मंगलवार को राजगढ़ में 5.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडी रात रही, जबकि मंडला और टीकमगढ़, हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी अधिक ठंडे थे। रायसेन में दिन का तापमान 17 डिग्री रहा, जबकि ग्वालियर, सतना, जबलपुर, गुना, नर्मदापुरम व भोपाल सहित कई स्थानों पर कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि नए साल की सुबह 19 जगह कोहरा, 7 स्थानों पर शीतलहर व कोल्ड-डे के हालात बनने के आसार लगाए हैं।

यातायात प्रभावित 

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली और मुंबई की इंडिगो व एयर इंडिया के विमान विलंब से पहुंचे। वहीं राजधानी से गुजरने वाली 7-8 ट्रेनें 3 से 7 घंटे तक विलंब से चलीं।
मौसम विभाग ने पहाड़ियों से आने वाली बर्फीली हवा के बीच प्रदेश के कई शहरों में 3-4 दिन कंपकंपाने वाली ठंड का अलर्ट जारी किया है। साल के पहले दिन गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरोली, सतना, मैहर में हल्के कोहरे और उज्जैन, रतलाम में कोल्ड डे के साथ नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर में शीतलहर की चेतावनी जारी की।

कोहरे से रेल-हवाई यातायात प्रभावित

साल के आखिरी दिन घने कोहरे के बीच हवाई और रेल यातायात प्रभावित रहा। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली और मुंबई से आने वाली इंडिगो व एयर इंडिया के विमान एक घंटे विलंब से भोपाल पहुंचे। वहीं राजधानी से गुजरने वाली नर्मदा, राप्तीसागर, पुष्पक एक्सप्रेस सहित दिल्ली एवं यूपी की कई ट्रेनें 3 से 7 घंटे तक विलंब से चलीं।

Hindi News / Bhopal / 20 से ज्यादा जिलों में IMD की चेतावनी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, हवाई-रेल यातायात में खलल

ट्रेंडिंग वीडियो