scriptMP Politics: ‘बीजेपी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सापों की तरह’…इस दिग्गज नेता ने दिया विवादित बयान | MP Politics BJP is like poisonous snakes found in Australia umang singhar gave controversial statement | Patrika News
भोपाल

MP Politics: ‘बीजेपी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सापों की तरह’…इस दिग्गज नेता ने दिया विवादित बयान

MP Politics: मध्यप्रदेश में सियासी घमासन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागपंचमी के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी की तुलना जहरीले सांपों से कर दी है।

भोपालAug 09, 2024 / 02:36 pm

Himanshu Singh

umang singhar

MP Politics: मध्यप्रदेश के नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार ने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सापों की तरह है। विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से छुट्टी घोषित न करने पर नेताप्रतिपक्ष भड़क गए और बीजेपी की तुलना ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सांपों से कर दी।

नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- बीजेपी आदिवासियों को डस रही


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासियों को डसने वाले जहरीले सांपों की तरह हो गई है। विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी नहीं करने और प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी है और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय को कांग्रेस सहन नहीं करेगी।
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व आदिवासी दिवस का विरोध कर रही है। छुट्टियां नहीं रखी। हर समाज को आप छुट्टी दे सकते हो, राखी हो, मोहरर्म हो, दिवाली हो। विश्वभर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। तो इसमें मध्यप्रदेश सरकार को क्या दिक्कत है। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जहरीले सांप पाए जाते हैं। बीजेपी भी जहरीले सांपों की तरह हो गई है। जो कि आदिवासियों को डसना चाहती है।

Hindi News / Bhopal / MP Politics: ‘बीजेपी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सापों की तरह’…इस दिग्गज नेता ने दिया विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो