2021 में शुरू हुई जांच, बिके CBI अफसर
प्रदेश में नर्सिंग घोटाला वर्ष 2021 में सामने आया। शिकायत के आधार पर इसकी जांच हुई। आरोप लगे कि नियमों को ताक में रखकर कॉलेजों को मान्यता दी गई। दो-तीन कमरों में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। न तो कॉलेज में लैब है और न ही 100 बिस्तर का अस्पताल है. कई कॉलेज में तो फैकल्टी का ही पता नहीं है। सब कुछ कागजी है। ग्वालियर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद लगा कि शायद बड़े खुलासे होंगे लेकिन जांच अफसर ही भ्रष्ट निकले, वे भी बिक गए। सीबीआई अफसरों ने ही अपने अफसरों को घूस लेते पकड़ा। ये अनसुटेबल कॉलेजों को सुटेबल रिपोर्ट दे रहे थे। ये अफसर नर्सिंग कॉलेजों को क्लीनचिट देने के लिए रिश्वत ले रहे थे। इसमें सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज 10 लाख की रिश्वत लेते धरा गया। इसे बर्खास्त कर दिया गया है। अन्य अफसरों भी गाज गिरी है। कॉलेज संचालक, प्राचार्य, दलाल भी पकड़े गए।
MP Nursing College Scam: हाईकोर्ट का नया आदेश, CBI जांच में फिट मिले 169 नर्सिंग कॉलेजों की फिर होगी जांच
मोटी रकम के बदले मिल रही थी क्लीनचिट
नर्सिंग घोटाले में शिक्षा माफिया, नेताओं और अफसरों का गठजोड़ ऐसा रही कि जिनकी मान्यता खतरे में आई, उन्होंने मोटी रकम देकर क्लीनचिट ले ली। अब एक-एक नर्सिंग कॉलेज की जांच दोबारा हो गई। पूर्व में हुई जांच में 169 कॉलेजों को सूटेबल, 73 नर्सिंग कॉलेजों को डिफिसेंट और 66 को अनसूटेबल बताया गया था। सूटेबल कॉलेजों की सूची उजागर होते ही इसकी पड़ताल की गई। एनएसयूआई नेता एवं विसिल ब्लोअर रवि परमान ने सीबीआई को कॉलेजों की ग्राउंड रियलटी भेजी। प्रमाण सहित भेजी गई जानकारी पर सीबीआई हरकतम में आई और कार्रवाई शुरू की गई। जांच अधिकारी घेरे में आए।MP Nursing College: मध्य प्रदेश के इन 66 Unsuitable नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त, देखें लिस्ट
तत्कालीन मंत्री की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दिए जाने के दौरान तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। सारंग अभी भी राज्य सरकार में मंत्री हैं। कांग्रेस ने तो यहां तक सवाल उठाया है कि मंत्री को बर्खास्त कर जांच होना चाहिए। आखिर इन फर्जी कॉलेज को अनुमति कैसे मिल गई।