मध्यप्रदेश वित्त विभाग ने एक जनवरी से 31 मार्च तक के लिए 7.1% दर निर्धारित की है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब 7.1% की दर से ही जमा राशि पर ब्याज मिलेगा। वित्त विभाग ने यह दर चतुर्थ त्रैमास के लिए निर्धारित की है। ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। बता दें कि हर तीन महीने में सरकार कर्मचारियों की जमा राशि के लिए ब्याज दर निर्धारित करती है।
यह भी पढ़ें
स्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी, एंबुलेंस उछलते ही चलने लगीं सांसें
यह दर सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष निधि आदि पर लागू होगी। प्रदेश के कर्मचारियों की जमा राशि सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना में जमा रहती है।