कांग्रेस विधायक बोले- मेरी हत्या हो सकती है
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा में उनकी हत्या हो सकती है। वह सदन में चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। विधायक ने तब यह बात कही जब सदन में एक युवक की हत्या का मामला उठाया गया। विधायक अभय मिश्रा का कहना था कि युवक की हत्या के मामले में रीवा पुलिस से जांच वापस लेकर राज्यस्तरीय टीम से कराई जानी चाहिए।
गृह राज्यमंत्री बोले- एसआईटी द्वारा कराई जा रही जांच
इस पर गृह राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी का कहना था कि इस मामले की एसआईटी द्वारा जांच कराई जा रही है। अगर विधायक संतुष्ट नहीं होंगे तो उनकी मांग पर विचार किया जा सकता है। मामले की बढ़ता देख पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि अध्यक्ष इस मामले को आसंदी से निर्देश जारी करें कि सीआईडी से जांच करवा ली जाए। तभी राज्यमंत्री ने भी कहा कि एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विचार किया जा सकता है।