scriptMP News: विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक बोले- मेरी जान को खतरा | MP News During the assembly session, Congress MLA said my life is in danger | Patrika News
भोपाल

MP News: विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक बोले- मेरी जान को खतरा

MP News: मध्यप्रदेश के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा है कि मेरी हत्या हो सकती है।

भोपालDec 19, 2024 / 03:38 pm

Himanshu Singh

MP News
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत हंगामेदार हुई। आज कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा करते हुए जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अपना वेतन न लेने का निर्णय लिया है। इधर, सदन के अंदर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि मेरी हत्या हो सकती है।

कांग्रेस विधायक बोले- मेरी हत्या हो सकती है


सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा में उनकी हत्या हो सकती है। वह सदन में चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। विधायक ने तब यह बात कही जब सदन में एक युवक की हत्या का‌‌ मामला उठाया गया। विधायक अभय मिश्रा का कहना था कि युवक की हत्या के मामले में रीवा पुलिस से जांच वापस लेकर राज्यस्तरीय टीम से कराई जानी चाहिए।

गृह राज्यमंत्री बोले- एसआईटी द्वारा कराई जा रही जांच


इस पर गृह राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी का कहना था कि इस मामले की एसआईटी द्वारा जांच कराई जा रही है। अगर विधायक संतुष्ट नहीं होंगे तो उनकी मांग पर विचार किया जा सकता है। मामले की बढ़ता देख पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि अध्यक्ष इस मामले को आसंदी से निर्देश जारी करें कि सीआईडी से जांच करवा ली जाए। तभी राज्यमंत्री ने भी कहा कि एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विचार किया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / MP News: विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक बोले- मेरी जान को खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो