scriptMP Board: 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | MP Board class 5th and 8th exam Time table 2025 | Patrika News
भोपाल

MP Board: 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी (Time Table) जारी कर दी है। यह परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं 5 मार्च 2025 चलेगी। यहां जानें कब कौन सी परीक्षा, नोट कर लें डेट

भोपालDec 19, 2024 / 02:16 pm

Akash Dewani

MP Board class 5th and 8th exam Time table 2025
MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एमपी बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा अगले साल 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। एमपी बोर्ड ने बताया कि यह टाइम टेबल राज्य के सभी शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, डाईस कोड प्राप्त मदरसों के लिए एक समान रहेगा। यहां देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा..

8वीं कक्षा-(8th Class Board Exam Time Table)

  • 24 फरवरी- प्रथम भाषा- (सहायक वाचन सहित), हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 25 फरवरी – गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
  • 28 फरवरी 2025 – विज्ञान
  • 1 मार्च 2025 – सामाजिक विज्ञान
  • 4 मार्च 2025- द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिंदी, उर्दू, मराठी है)
    अथवा हिंदी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)
  • 5 मार्च 2025 तृतीय भाषा- संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती
यह भी पढ़ें
MP Winter Session LIVE : विधानसभा में शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

5वीं कक्षा का टाइम टेबल (5th Class Board Exam Time Table)

  • 24 फरवरी- प्रथम भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 25 फरवरी – गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
  • 27 फरवरी 2025- अतिरिक्त भाषा- हिंदी, संस्कृत, उर्दू पंजाबी
  • 28 फरवरी 2025- पर्यावरण अध्ययन
  • 1 मार्च 2025- द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिंदी, उर्दू, मराठी है) अथवा हिंदी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)
यह भी पढ़ें
एमपी के इस शहर में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज, उप राष्ट्रपति ने विस में दी रिपोर्ट

10वीं और 12वीं क्लास का टाइम टेबल (10th-12th MP Board Exam Time Table)

बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर चुका है। बोर्ड ने अगस्त 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। यह परीक्षा 25 फरवरी से 19 मार्च तक होगी। दसवीं की कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12विन कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12 बजे होगी। इन सबके अलावा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई/ द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक एवं द्वितीय वर्ष के लिए 27 से 6 मार्च तक करवाया जायेगा। हालांकि, इस मामले की ज्यादा जानकारी और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए @mpbse.nic.in पर जा सकते है।

Hindi News / Bhopal / MP Board: 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो