टोंटी लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक सदन के भीतर टोंटी लेकर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में काम नहीं कराए जा रहे हैं। इसलिए सभी विधायकों ने तय किया है कि वह अपनी तनख्वाह नहीं लेंगे। साथ ही वेतन वापस लेने का प्रस्ताव सदन के पटल पर रख दिया है।
जल जीवन मिशन योजना के नलों से आ रही हवा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे, लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है, पानी नहीं है। सरकार ने इसमें हजारों-करोड़ों का घोटाला किया है। एमपी में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार का खेल हुआ है। इसमें 40 फीसदी कमीशन का खेल चल रहा है।
कांग्रेस के पूर्वजों ने कोई काम नहीं किया
जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पूर्वजों ने कोई काम नहीं किया। कांग्रेस के समय सूखा पड़ा हुआ था। मोहन सरकार घर-घर पानी दे रही है। जो बहनें पांच-पांच किलोमीटर पानी लेने जाती थी। उन्हें घर में ही पानी मिल रहा है।