scriptएमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डीआईजी और परिवार की संपत्ति जब्त | mp news Big action by ED property of former DIG and family seized | Patrika News
भोपाल

एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डीआईजी और परिवार की संपत्ति जब्त

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ईडी ने कार्रवाई करते हुए पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की 4.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

भोपालJan 04, 2025 / 05:50 pm

Himanshu Singh

ed news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले की गई है।

4.68 करोड़ रुपये की चल और अचल हुई जब्त


ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की 4.68 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।

कई शहरों से मौजूद है संपत्ति


ईडी की जांच में सामने आया है कि दिवंगत डीआईजी ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्ति जमा थीं। जो कि सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 संपत्तियों के रूप में है। इसके अलावा बैंक खाते का बैलेंस, जेवर, बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड समेत के रूप में 4.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई हैं।
बता दें कि, साल 2015 में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उमेश कुमार गांधी को निलंबित कर दिया था। जिसमे उमेश कुमार गांधी को जेल भी जाना पड़ा था। कुछ साल पहले ही उमेश कुमार की कैंसर के कारण मौत हो चुकी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डीआईजी और परिवार की संपत्ति जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो