scriptजिनके पास जमीन नहीं, उन्हें मिलेगा पट्टा, सरकार लेकर आ रही खास प्लान | mp news Those who do not have land will get lease government is coming up with special plan | Patrika News
भोपाल

जिनके पास जमीन नहीं, उन्हें मिलेगा पट्टा, सरकार लेकर आ रही खास प्लान

MP News: मध्यप्रदेश में जल्द ही पीएम आवास योजना 2.0 लॉन्च करने की तैयारी है। जिसके लिए वित्त विभाग के पास प्रस्ताव पहुंच गया है।

भोपालJan 06, 2025 / 06:54 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में जल्द ही पीएम आवास योजना 2.0 लॉन्च हो सकती है। वित्त विभाग को नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। जिसके बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। पीएम आवास योजना 2.0 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च की गई थी।

विभाग ने किए दो बड़े बदलाव


मध्यप्रदेश सरकार की ओर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को पीएम आवास योजना 2.0 में मर्ज कर दिया गया है। जिससे अब लाड़ली आवास योजना में हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान दिया गया था। इसके साथ ही पीएम आवास 2.0 में EWS कैटेगरी को 2.50 लाख रुपए की सहायता देने का प्रावधान है।

इसी महीने लॉन्च हो सकती है पीएम आवास 2.0


सूत्रों के मुताबिक पीएम आवास 2.0 योजना को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से केंद्र की स्कीम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जिसे मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेज दिया गया है।

दिया जाएगा जमीनों का पट्टा


कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 31 मार्च 2025 तक 70 हजार EWS परिवारों के लिए मकान बनाने की योजना है। इस योजना का फायदा गरीब वर्ग और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को मिलेगा। जिन लोगों के पास खुद की जमीन नहीं है। उन्हें जमीन का पट्टा देने की तैयारी है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल है लाड़ली बहना आवास योजना


मध्यप्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए लाड़ली बहना आवास योजना का साल 2023 में मंजूरी दी थी। जिसे बीजेपी के द्वारा संकल्प पत्र में भी शामिल किया गया था। इस योजना के लिए 29 लाख से अधिक बहनों ने आवेदन किया था। इसी बीच प्रदेश सरकार के ऊपर आ रहे वित्तीय भार को कम करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है कि पीएम आवास योजना 2.0 में राज्य की लाड़ली बहना आवास को मर्ज कर लिया जाए।

Hindi News / Bhopal / जिनके पास जमीन नहीं, उन्हें मिलेगा पट्टा, सरकार लेकर आ रही खास प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो