scriptसाहिबजादों का बलिदान स्कूल के सिलेबस में होगा शामिल, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा | Story of Sahibzadas will be included in school syllabus announced on Prakash Parv 2025 | Patrika News
भोपाल

साहिबजादों का बलिदान स्कूल के सिलेबस में होगा शामिल, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Prakash Parv 2025: प्रकाश पर्व पर सोमवार को सीएम मोहन यादव भोपाल के हमीदिया में स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने मंच से बड़ी घोषणा भी की।

भोपालJan 06, 2025 / 06:38 pm

Akash Dewani

Story of Sahibzadas will be included in school syllabus announced on Prakash Parv 2025
Prakash Parv 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सिख धर्म के साहिबजादों का बलिदान प्रदेश के स्कूलों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इतिहास को जान पाएंगे। सीएम ने भोपाल स्थित हमीदिया रोड गुरुद्वारा में सिखों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने परिवार का बलिदान देकर मानवता के समक्ष एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

खालसा पंत की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में खालसा पंथ की स्थापना को एक ऐतिहासिक कदम बताया, जिसने धर्म, संस्कृति और देश की रक्षा के लिए हथियार उठाने का साहस प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ‘गुरु जी के बलिदान को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा याद रखा जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह जी ने यह सिखाया कि जब धर्म और संस्कृति पर आंच आए तो निडर होकर लड़ना चाहिए।’ सीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन और उनका त्याग विश्व के सामने साहस, धर्म और निस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। उनका बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
यह भी पढ़ें
गोली मारी…फिर शवों को सेप्टिक टैंक में फेंका, डीआईजी ने किया बड़ा खुलासा

साहिबजादे होंगे पाठ्यक्रम में शामिल

उन्होंन घोषणा की है कि साहिबजादों के बलिदान को प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीर बाल दिवस की घोषणा का समर्थन करते हुए साहिबजादों की महान शहादत का सम्मान बताया। सीएम यादव ने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारा में सेवा भी की और गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा बच्चों के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व जैसे आयोजनों में राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

Hindi News / Bhopal / साहिबजादों का बलिदान स्कूल के सिलेबस में होगा शामिल, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो