scriptआ गईं इंदौर-भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन की तारीखें, सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना | MP Metro Project Trial run will be held in Indore on 30 September Bhopal on 3 October CM Shivraj will show the green flag | Patrika News
भोपाल

आ गईं इंदौर-भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन की तारीखें, सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

इंदौर में 6 किलोमीटर का होगा मेट्रो का ट्रायल रन। जबकि, भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन किया जाएगा।

भोपालSep 29, 2023 / 08:20 am

Faiz

mp metro train trial run dates

आ गईं इंदौर-भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन की तारीखें, सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की तारीखें फाइनल हो चुकी है। इंदौर में 30 सितंबर तो वहीं भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। दोनों ही शहरों में इस ट्रायल रन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश के बड़े नगरों में मेट्रो ट्रेन सुविधा नागरिकों के लिए सुगम यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कई शिफ्टों में निरंतर हुए कार्य की पूर्णता हुई है। इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुभ घड़ी आ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े नगर इंदौर में 30 सितंबर को मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो गई हैं।


इंदौर में ट्रायल रन

सीएम शिवराज ने आज वीडियो काँफ्रेंस द्वारा मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर इंदौर इलैया राजा टी से इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। इंदौर में शिवराज सिंह चौहान के साथ ही क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंदौर में ट्रायल 6 किलोमीटर का किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी। इसकी कुल यात्री क्षमता 900 रहेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि भविष्य में इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन संचालित होंगी जो लगभग सात लाख यात्रियों को सफर कराने में सक्षम होगी।

 

यह भी पढ़ें- बसपा की दूसरी लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित, इस बार भी नहीं आया रामबाई का नाम


भोपाल में ट्रायल रन

सीएम शिवराज ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन की तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की। कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के लिए विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एडवांस क्वालिटी के कोच निर्मित किए गये हैं। राजधानी में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण किए गए हैं। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयारी की जा रही है। भोपाल में ट्रायल रन के कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / आ गईं इंदौर-भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन की तारीखें, सीएम शिवराज हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो