scriptMP CABINET BREAKING : मोहन के मंत्री फाइनल, मंत्रिमंडल विस्तार कल, 25-27 हो सकती है मंत्रियों की संख्या | MP CABINET Minister List BREAKING CM Mohan yadav minister final cabinet expansion latest news number of ministers may be 25-27 | Patrika News
भोपाल

MP CABINET BREAKING : मोहन के मंत्री फाइनल, मंत्रिमंडल विस्तार कल, 25-27 हो सकती है मंत्रियों की संख्या

मध्यप्रदेश कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर, कल सोमवार को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण..

भोपालDec 24, 2023 / 08:15 pm

Shailendra Sharma

cm_mohan_yadav.jpg

आखिरकार वो घड़ी आने वाली है जिसका इंतजार बीते कई दिनों से किया जा रहा था। जिसे लेकर हर दिन नए नए कयास लगाए जा रहे थे। बात मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल की हो रही है। दिल्ली में हुए मंथन के बाद फाइनली मोहन के मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं और मोहन मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए राजभवन से समय भी मांग लिया गया है। खबरें हैं कि कल यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे मंत्री बनने वाले विधायकों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

कौन-कौन बनेगा मंत्री ?
कई मंथनों के बाद सीएम मोहन के मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं, लेकिन मंत्री कौन-कौन बनेगा इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि संभावना ये जताई जा रही है कि मोहन के मंत्रिमंडल में 25-27 मंत्रियों को जगह मिल सकती है और ये सभी कल राजभवन में शपथ ले सकते हैं। फिलहाल सीएम मोहन यादव दिल्ली में हैं और उनके भोपाल लौटने का इंतजार किया जा रहा है।

मंत्री बनने की रेस में ये नाम…
मध्यप्रदेश में इस बार बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है और तमाम दिग्गज नेता मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्री बनने की कतार में हैं। इनमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप, रीति पाठक, संजय पाठक, रामेश्वर शर्मा, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेन्द्र सिंह यादव, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, अर्चना चिटनीस, ऊषा ठाकुर सहित तमाम दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। ऐसे में देखना ये है कि मंत्रिमंडल में किस किस नेता को स्थान मिलता है। वहीं ये भी देखना है कि क्या भाजपा इस बार नए फार्मूले के मुताबिक एक लोकसभा से एक मंत्री बनाती है तो भी मंत्रियों का चयन दिलचस्प हो सकता है।

Hindi News / Bhopal / MP CABINET BREAKING : मोहन के मंत्री फाइनल, मंत्रिमंडल विस्तार कल, 25-27 हो सकती है मंत्रियों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो