ये भी पढें – भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में डॉ. मनमोहन का था बड़ा योगदान ऐसे में साल की विदाई कड़ाके की सदी के बीच हो सकती है। प्रदेश में इन दिनों तापमानों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। भोपाल में गुरुवार को अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई और तापमान 27.6 डिग्री पर पहुंच गया। राजधानी में गुरुवार को भी कोहरा छाया रहा। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में बढ़ोतरी हुई है।
ओले की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार सागर, पाढुर्णा में भी ओलो की संभावना जताई है।
हवाओं का मेल
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवती ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी नमी और हवा आ रही है। ऐसे में प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी हवाओं का मेल हो रहा है। इसके कारण अगले दो दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बन सकती है। तीन दिन के बाद मौसम में सुधार होगा।