scriptएमपी के 3 दर्जन जिलों को भारी पड़ेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए प्रमुख शहरों का हाल | Weather will be heavy on 3 dozen districts of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के 3 दर्जन जिलों को भारी पड़ेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए प्रमुख शहरों का हाल

Weather will be heavy on 3 dozen districts of MP मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

भोपालDec 27, 2024 / 09:48 pm

deepak deewan

Weather will be heavy on 3 dozen districts of MP

Weather will be heavy on 3 dozen districts of MP

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को मौसम के तेवर बदल गए। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ गया,कई जिलों में मावठा बरसा। राजधानी भोपाल सहित अधिकांश शहरों में सुबह से ही अधिकांश जगहों पर बादल छाए थे और दोपहर होते होते ये बरस भी पड़े। बड़वानी, खरगोन के महेश्वर, बैतूल के मुलताई, अलीराजपुर, मंदसौर और रतलाम जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई। मंदसौर और रतलाम में तो कई जगहों पर ओले भी गिरे। बुरी बात यह है कि अगले कुछ घंटों तक मौसम ऐसा ही सख्त रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक ओलावृष्टि, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव हुआ है।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में ओला बारिश का अनुमान जताया है। सुबह 8.30 बजे तक ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट है। खासतौर पर प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में बरसात की संभावना है। रविवार से मौसम में सुधार होने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: एमपी के स्कूलों में हुई 10 दिन की छुट्टी, बढ़ गया शीत कालीन अवकाश

शुक्रवार शाम को रतलाम के मलवासा और आसपास ओले गिरे हैं। मंदसौर के गरोठ में भी मध्यम आकार के ओले गिरे।
प्रमुख शहरों में बरसात होने की संभावना– अलग-अलग बनी मौसम प्रणालियों के कारण मौसम के तेवर तीखे हुए। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के अधिकांश प्रमुख शहरों में बरसात होने की संभावना है। इनमें राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ नर्मदापुरम भी शामिल है।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश में ओला पानी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के करीब 8 जिलों में ओले गिर सकते हैं।

28 दिसंबर के मौसम का अनुमान
बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में ओला-पानी का अलर्ट है। अनूपपुर, राजधानी भोपाल, बुरहानपुर, बड़वानी, भिंड, मुरैना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, श्योपुर, शहडोल, उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 3 दर्जन जिलों को भारी पड़ेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए प्रमुख शहरों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो