scriptवोटिंग से एक दिन पहले डाकुओं की एंट्री से हड़कंप, गांव-गांव में दे रहे धमकी, देखें वीडियो | mp by election 2024 Vijaypur seat PCC chief Jitu Patwari accuses BJP of using bandits | Patrika News
भोपाल

वोटिंग से एक दिन पहले डाकुओं की एंट्री से हड़कंप, गांव-गांव में दे रहे धमकी, देखें वीडियो

mp by election 2024: विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले 11 जगह हुई गोलीबारी की घटनाओं को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप..।

भोपालNov 12, 2024 / 07:11 pm

Shailendra Sharma

mp by election 2024
mp by election 2024: मध्यप्रदेश में 13 नवंबर को दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले डाकुओं की एंट्री हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि विजयपुर सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा डाकुओं का सहारा ले रही है। पटवारी ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले विजयपुर में 11 जगहों पर हुई गोलीबारी डाकुओं ने ही की थी। इस दौरान जीतू पटवारी ने विजयपुर सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है।
देखें वीडियो-

वोटिंग से पहले डाकुओं की एंट्री


रतलाम से सैलाना जाते समय सालाखेड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा है कि भाजपा ने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। फिर भी उन्हें लगा तो उन्होंने डाकुओं और गुंडों का सहारा लिया है। यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले विजयपुर क्षेत्र में 11 जगह गोलीबारी हुई है। यह गोलीबारी डाकुओं ने की जो भाजपा के इशारे पर हुई है। एक डाकू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इसके बावजूद हम विजयपुर उपचुनाव में 50 हजार वोटों से जीतेंगे।
यह भी पढ़ें

विजयपुर में मतदान से एक दिन पहले फायरिंग, गरमाई सियासत


13 नवंबर को विजयपुर-बुदनी में होनी है वोटिंग

बता दें कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होना है। दोनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी है। विजयपुर सीट पर प्रदेश सरकार के वनमंत्री रामनिवास रावत भाजपा से तो कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं बुधनी सीट पर भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है।

Hindi News / Bhopal / वोटिंग से एक दिन पहले डाकुओं की एंट्री से हड़कंप, गांव-गांव में दे रहे धमकी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो