जनवरी 2025 से शुरु होगें तबादले
यह तबादला एक्सप्रेस जनवरी 2025 से फिर से चलने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में रुके हुए आईएएस, आईपीएस, अनुविभागीय अधिकारी समेत लगभग 65 हजार बूथ लेवल अधिकारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका कारण यह है कि मतदाता सूची का काम 5 जनवरी 2025 तक जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आवेदन किए जाएंगे, जिनका परीक्षण कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसलिए, इन अधिकारियों का ट्रांसफर केवल मतदाता सूची के काम के बाद ही किया जाएगा।
अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर बनी लिस्ट
प्रदेश में एक साथ 26 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अनुराग जैन को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मंत्रालय स्तर पर तेजी से अपनी टीम का गठन करेंगे। इसी उद्देश्य से अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर एक सूची तैयार की गई है, जिसे अब मंजूरी भी मिल चुकी है।