scriptनए साल में 1 दिन की छुट्टी लेकर, 5 दिन तक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा | Public Holiday:You can enjoy 5 days of holidays by taking 1 day off | Patrika News
भोपाल

नए साल में 1 दिन की छुट्टी लेकर, 5 दिन तक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा

Public Holiday: पूरे साल में शनिवार और रविवार के 104 दिन के अलावा 22 दिन शासकीय अवकाश रहेंगे। 68 दिन ऐच्छिक अवकाश भी रहेंगे।

भोपालDec 26, 2024 / 04:40 pm

Astha Awasthi

Public Holiday

Public Holiday

Public Holiday: अगर आप नए साल में कहीं घूमने को प्लान कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि छुटियां कैसे मैनेज करे, तो हम आपकी मदद करेंगे। सबसे पहले तो आपको बता दें कि नए साल में मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की सौगात रहेगी।
पूरे साल में शनिवार और रविवार के 104 दिन के अलावा 22 दिन शासकीय अवकाश रहेंगे। 68 दिन ऐच्छिक अवकाश भी रहेंगे। इसमें 25 दिन विभिन्न महापुरूषों की जयंती पर पड़ने वाली छुट्यिों पर ऐच्छिक अवकाश रहेंगे, जिसमें से सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी तीन अवकाश ले सकते हैं।

5 दिन कर सकेंगे मौज

अगर नए साल में आप 5 दिनों के लिए कहां जाने का प्लान कर रहे है तो अप्रैल के महीने में जा सकते हैं। वो कैसे हम आपको बताते है। 10 अप्रेल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा, इसके अगले दिन शुक्रवार रहेगा, इसके बाद शनिवार से सोमवार तक छुट्टी रहेगी, क्योंकि सोमवार 14 अप्रेल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती रहेगी। इसलिए अगर आप शुक्रवार 11 अप्रैल को छुट्टी ले लेते हैं तो आपको पूरे पांच दिनों की छुट्टी मिल जाएगी।
10 अप्रेल- महावीर जयंती
11 अप्रेल- छुट्टी ली तो….
12 अप्रेल- शनिवार
13 अप्रेल- रविवार
14 अप्रेल- डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती

ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


एक साथ फिर मिलेंगी 3 छुट्टियां

इसी प्रकार अप्रेल में ही शुक्रवार 18 अप्रेल को गुड फ्रायडे का सरकारी अवकाश रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की भी छुट्टी रहेगी, इस तरह तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।

Hindi News / Bhopal / नए साल में 1 दिन की छुट्टी लेकर, 5 दिन तक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो