5 दिन कर सकेंगे मौज
अगर नए साल में आप 5 दिनों के लिए कहां जाने का प्लान कर रहे है तो अप्रैल के महीने में जा सकते हैं। वो कैसे हम आपको बताते है। 10 अप्रेल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा, इसके अगले दिन शुक्रवार रहेगा, इसके बाद शनिवार से सोमवार तक छुट्टी रहेगी, क्योंकि सोमवार 14 अप्रेल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती रहेगी। इसलिए अगर आप शुक्रवार 11 अप्रैल को छुट्टी ले लेते हैं तो आपको पूरे पांच दिनों की छुट्टी मिल जाएगी।11 अप्रेल- छुट्टी ली तो….
12 अप्रेल- शनिवार
13 अप्रेल- रविवार
14 अप्रेल- डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी