scriptबुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे होंगे उम्मीदवार! इस फोटो से तेज हुई हलचल | MP BY-Election 2024 Shivraj Singh Chouhan son will be candidate from Budhni seat photo created stir | Patrika News
भोपाल

बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे होंगे उम्मीदवार! इस फोटो से तेज हुई हलचल

MP BY-Election 2024: मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने में लगभग 27 दिनों का समय बाकी है। जिसको लेकर दोनों ही पार्टिया सक्रिय हो गई हैं।

भोपालOct 17, 2024 / 01:59 pm

Himanshu Singh

mp by election 2024
MP BY-Election 2024: मध्यप्रदेश की दो सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। दोनों ही पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गई है। बुधनी सीट पर उम्मीदवार को लेकर फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। सियासी गलियारों में चर्चा उठ गई है कि बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान को उम्मीदवार बना सकती है। बता दें कि, गुरुवार को ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एमपी के बुधनी उपचुनाव में बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा प्रमाणित करेगा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा और आरएसएस राजनीति में परिवार वाद की पक्षधर है या विरोधी है। जय सिया राम।
वहीं दिग्विजय सिंह ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या संयोग है आज ही बुधनी उपचुनाव का उम्मीदवार तय होना है और आज ही शिवराज सिंह चौहान जी पूरे परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले हैं। क्या मोदी जी ने कार्तिकेय को आशीर्वाद दे दिया? क्या हम कार्तिकेय को बधाई दे दें? परिवारवाद के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं के बयान जाएं रद्दी की टोकरी में।

पीएम मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान


गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।
आगे उन्होंने लिखा कि स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।
pm modi and shivraj singh chouhan

क्या कार्तिकेय होंगे बुधनी से उम्मीदवार?


बता दें कि, मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। ये सीटें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। इन सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
बुधनी सीट के लिए कार्तिकेय चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी और रवि मालवीय के नामों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इधर, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बुधनी का उम्मीदवार और निर्णायक साबित हो गया है।

Hindi News / Bhopal / बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे होंगे उम्मीदवार! इस फोटो से तेज हुई हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो