मृत्यु के विषय में दुनियाभर में अलग-अलग तरह की बातें और मान्यताएं प्रचलित हैं। इस तरह कि मान्यताओं और धारणाओं में से अधिकांश काल्पनिक होती हैं लेकिन कुछ सच भी होती हैं। आज आपको शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताएंगे कि मौत से जुड़े कुछ ऐसे संकेत है जो अगर आपको अपने आसपास दिखे तो समझ जाइएगा कि आपकी मौत आपके करीब आ गई है। जानिए क्या हैं मौत के लक्षण ….
खाने का सही स्वाद न मिलना
शिव पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के 6 महीने पहले व्यक्ति की जीभ उचित प्रकार से काम करना बंद कर देती है व्यक्ति को भोजन का सही स्वाद नहीं मिलता। बोलने में भी परेशानी आने लगती है।
प्रकाश दिखना बंद हो जाना
जब कोई व्यक्ति चंद्रमा, सूर्य व अग्नि के प्रकाश को देखने में असमर्थता महसूस करने लगे तो यह बताता है कि वह व्यक्ति 6 महीने में मर जाएगा।
नहीं दिखाई देती छाया
जो लोग अपनी वास्तविक उम्र से ज्यादा जीते हैं उन्हें उनकी छाया दिखाई नहीं देती। और जिन्हें दिखाई देती है उन्हें धड़ रहित छाया दिखाई देती है। जो भयभीत करने वाली होती है।
रंग पीला पड़ना
भगवान शिव के मुताबिक जब व्यक्ति के तन का रंग हल्का पीला पड़ने लगे या सफेद व थोड़ा सा लाल पड़ने लगे तो यह इस ओर इशारा करता है कि व्यक्ति की मौत आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है।