रविवार सुबह 9 बजे से वीआईपी मूवमेंट के चलते कई रास्तों का ट्रैफिक बदला रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस डायवर्सन प्लान जारी किया है। स्टेट हैंगर से शाह के रवाना होने पर लालघाटी से वीआईपी रोड की ओर, रेत घाट से वीआईपी रोड की ओर, मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक से मोती मस्जिद की ओर, डिपो चौराहा से स्काउट गाइड तिराहा होकर स्मार्ट रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
शाह की सुरक्षा में 2500 की फोर्स
शाह Amit Shah की सुरक्षा में 8 आईपीएस समेत 1300 का बल प्रदेश के अन्य जिलों से आकर तैनात किया गया है। वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कमिश्नर ने बैठक ली। शनिवार को सुरक्षा का रिहर्सल किया गया। होटल, धर्मशाला और लाज में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह रास्ते रहेंगे डायवर्ट
— डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे।
— रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ से आने-जाने वाले दो पहिया व चार पहिया गाडिय़ां बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज का रास्ता इस्तेमाल कर सकेंगे।
— टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर आने-जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल वाले रास्ते का इस्तेमाल करेंगी।
— ग्वालियर, गुना, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किंग स्थल लाल परेड मैदान, एमवीएम कॉलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस, पुरानी जेल, बिडला मंदिर विधानसभा रोड, बुलेवर्ड स्ट्रीट,सेंट्रल लाइब्रेरी, लिंक रोड में पार्क किए जा सकेंगे।