scriptLok Sabha Elections 2024 : “सूरमा भोपाली’, नए रोल में दिखेंगे चौके छक्के बरसानेवाले क्रिकेटर शशांक सिंह | Lok Sabha Elections 2024 : Cricketer Shashank Singh in new role | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Elections 2024 : “सूरमा भोपाली’, नए रोल में दिखेंगे चौके छक्के बरसानेवाले क्रिकेटर शशांक सिंह

Lok Sabha Elections 2024 : Cricketer Shashank Singh in new role- महज 29 गेंदों में 61 रन ठोंक डाले और आईपीएल का यह मुकाबला गुजरात टाइटंस से छीन लिया। अब ये जांबाज क्रिकेटर नए रोल में दिखेगा।

भोपालApr 09, 2024 / 07:00 pm

deepak deewan

shashank.png

नए सूरमा भोपाली

Lok Sabha Elections 2024 : Cricketer Shashank Singh in new role – वे नए सूरमा भोपाली हैं। भोपाल के क्रिकेटर शशांक सिंह को अब पूरी दुनिया जानने लगी है और बॉलर्स तो इनके नाम से ही थर्राने लगे हैं। 4 अप्रेल को पंजाब किंग्स के शंशांक सिंह ने चौके—छक्के बरसाकर अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाजी जिता दी थी। उन्होंने महज 29 गेंदों में 61 रन ठोंक डाले और आईपीएल का यह मुकाबला गुजरात टाइटंस से छीन लिया। अब ये जांबाज क्रिकेटर नए रोल में दिखेगा।

 

शशांक सिंह को भोपाल जिला प्रशासन ने लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए चुना है। उन्हें स्वीप आइकान बनाया गया है। इसके साथ ही भोपाल के वोटर्स के लिए शशांक सिंह ने अपनी अपील भी जारी कर दी है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वे लोगों से हर हाल में वोट डालने की बात कह रहे हैं।

आईपीएल के 17वें मैच के बाद हर किसी के जुबान पर शशांक सिंह का ही नाम है। इस मैच में उन्होंने मैच विनिंग और लाजवाब पारी खेली थी। शंशांक सिंह की जोरदार हिटिंग की बदौलत पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दी थी। इस प्रदर्शन के बाद एमपी और भोपाल के लिए तो वे हीरो बन चुके हैं। इस लोकल हीरो की छवि का लाभ अब जिला प्रशासन भी उठा रहा है।

भोपाल में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए शशांक सिंह को स्वीप आइकान बनाया गया है। शशांक सिंह ने अपना काम भी शुरु कर दिया है। उन्होंने भोपाल करेगा वोट का नारा देते हुए लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान करने को कहा है। शशांक का कहना है कि चुनाव में अपना वोट डालना सबसे जरूरी है। अपना यह अधिकार यूं ही न गवाएं।

भोपालवासियों को अधिकतम वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए दो और शख्सियतों की सेवाएं ली जा रहीं हैं। जिला प्रशासन ने क्रिकेटर शशांक सिंह के अलावा राष्ट्रीय यूथ अवार्डी शुभम चौहान और राष्ट्रीय बाल अवार्डी रिया सेन को भी इस काम में जुटाया है।

Hindi News / Bhopal / Lok Sabha Elections 2024 : “सूरमा भोपाली’, नए रोल में दिखेंगे चौके छक्के बरसानेवाले क्रिकेटर शशांक सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो