scriptSatta Bazar: चुनाव के नतीजों से पहले सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, पलट जाएगा गेम | Lok Sabha Election 2024 Result Mumbai Satta Market dubai satta bazar phalodi Prediction | Patrika News
भोपाल

Satta Bazar: चुनाव के नतीजों से पहले सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, पलट जाएगा गेम

Satta Market Prediction: 4 जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणामों से पहले सट्टा बाजारों में हार जीत को लेकर जमकर लग रहे दांव, राजस्थान के फलोदी और इंदौर सट्टा बाजार के बाद अब मुंबई और इंटरनेशनल सट्टा बाजार ने मध्यप्रदेश की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है…

भोपालJun 02, 2024 / 06:58 pm

Shailendra Sharma

satta bazar

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले सट्टा बाजार ने चौंकाया।

Satta Market Prediction: लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को जीत मिलेगी और मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी ? ये 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने पर सामने आएगा लेकिन इससे पहले ही सट्टा बाजारों (satta market) में चुनाव रिजल्ट (election Result) को लेकर जमकर दांव लग रहे हैं। मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर हर सट्टा बाजार का अपना अलग अनुमान है इसी बीच अब मुंबई के सट्टा बाजार (mumbai Satta Market) और दुबई से चलने वाले इंटरनेशनल सट्टा बाजार (international Satta Market) ने भी मध्यप्रदेश और देशभर में हुए लोकसभा चुनावों को लेकर भविष्यवाणियां कर सभी को चौंका दिया है।

मुंबई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी (Mumbai Satta Market Prediction)

मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर मुंबई सट्टा बाजार ने चौंका देने वाली भविष्यवाणी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 10 तो भाजपा को 19 सीटें दे रहा है। मध्यप्रदेश की ही तरह देश में भी मुंबई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चौंका देने वाली है क्योंकि मुंबई सट्टा बाजार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कह रहा है और इंडिया गठबंधन को 345 सीटें जबकि एनडीए को 195 सीटें मिलने की संभावना जता रहा है है।
यह भी पढ़ें

Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी


अंतर्राष्ट्रीय सट्टा बाजार की भविष्यवाणी (International Satta Market Prediction)

मुंबई सट्टा बाजार जहां मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 10 सीटें जीतने का अनुमान जता रहा है तो वहीं दुबई से चलने वाला सट्टा बाजार 29 में से 28 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान जता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई सट्टा बाजार देश में एनडीए को 300 के आस-पास सीटें और इंडी गठबंधन को 200 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है।
यह भी पढ़ें

Election 2024 Result Prediction: कांग्रेस का दावा झूठी साबित होगी सभी सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी, मिलेंगी इतनी सीटें



इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Market)- इंदौर सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का पलड़ा भारी है और भाजपा देश में सरकार बना रही है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर रही है। इंदौर सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा 27-29 तो कांग्रेस 1-2 सीटें जीत सकती है। तो वहीं उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा 64-66 सीटें, गुजरात में 24-25 सीटें, राजस्थान में 24-25 सीटें, दिल्ली में 6-7 सीटें, पंजाब में 2 सीटें, तमिलनाडू में 3-4 सीटें जीत सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें विस्तार से…Indore Satta Bazar: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, रिजल्ट से पहले भाजपा की सीटों की भविष्यवाणी

रतलाम सट्टा बाजार (Ratlam Satta Market)- रतलाम सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का पलड़ा भारी है और भाजपा देश में सरकार बना रही है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर रही है। रतलाम सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा 26-28 तो कांग्रेस 1-3 सीटें जीत सकती है। तो वहीं उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा 64-66 सीटें, गुजरात में 24-25 सीटें, राजस्थान में 24-25 सीटें, दिल्ली में 6-7 सीटें, पंजाब में 2 सीटें, तमिलनाडू में 3-4 सीटें जीत सकती है। पूरी खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Ratlam Satta Bazar: फलोदी के बाद रतलाम सट्टा बाजार का दावा, MP में भाजपा – कांग्रेस को मिल रही इतनी सीट

फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market)- फलोदी सट्टा बाजार का ताजा दावा देखें तो कांग्रेस को मध्यप्रदेश में फायदा होता नजर आ रहा है। सट्टा बाजार के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की 7 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है ये सीटें छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना बताई जा रही हैं। हालांकि इसके बाद भी फलोदी सट्टा बाजार भाजपा को 29 में से 27 सीटें दे रहा है जबकि कांग्रेस को दो सीटें। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सिर्फ छिंदवाड़ा में कांग्रेस जीत दर्ज कर पाई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर विस्तार से..Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी से मची खलबली, गिराए BJP के रेट

नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Hindi News/ Bhopal / Satta Bazar: चुनाव के नतीजों से पहले सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, पलट जाएगा गेम

ट्रेंडिंग वीडियो