कोरोना के चलते लाकडाउन जारी है। ऐसे में 31 मार्च को रिटायर होने के वाले कर्मचारियों के टीए के लिए ट्रेजरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिन विभागों के कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं, उनके पेंडिंग बिल ऑनलाइन सबमिट होंगे। फिर वेरिफिकेशन के बाद भुगतान किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि लाकडाउन के चलते जिला कोषालय कार्यालय में सीमित स्टाफ को बुलाया जा रहा है। उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए सभी कर्मचारियों को अतिविशेष कार्य के तहत पास जारी किया गया है। सभी डीडीओ संबंधित विभागों से सैलरी की जानकारी जुटा रहे है। बता दें कि 1 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी होती है। जिसके चलते ट्रेजरी में आडिट होता है। दो दिन के बाद मार्च माह की सैलरी जारी हो जाती है।
– रश्मि सुब्बा, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी, भोपाल