सीएम ने नवंबर में जारी की थी 19वीं किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19वीं किस्त के रूप में लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। इस बार सीएम ने 10 तारीख के बजाय लाडली बहना के खातों में 9 नवंबर को यानी समय से एक दिन पहले ही राशि जमा की गई थी।हर महीने 10 तारीख को जमा होती है लाडली बहना की किस्त
बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खातों में हर महीने की 10 तारीख को किस्त की राशि जमा की जाती है। लेकिन अक्सर तीज-त्योहारों पर किस्त की ये राशि लाडली बहनों को तय समय से पहले ही मिल जाती है।लाडली बहनों के खाते में कब आएगी 20वीं किस्त
बता दें कि इस बार लाडली बहनों के खाते में दिसंबर महीने में किस्त जमा की जाएगी। ये लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली 20वीं किस्त होगी। 20वीं किस्त के रूप में भी लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि ही दी जाएगी। वहीं यह राशि लाडली बहनों के खातों में तय समयावधि 5 से 10 तारीख के बीच ही जमा की जाएगी।कब शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण
Ladli Behna Yojana 20th Instalment: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। लेकिन कई पात्र महिलाएं जो अब भी लाडली बहना योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई हैं, उन्हें अब लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार है।लाडली बहनों को कब मिलेंगे 3000 रुपए
1000 रुपए की सहायता राशि के साथ शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में महिलाओं को 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। तीज त्योहार पर इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए तक की राशि लाडली बहनों के खातों में जमा की जाती रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने जल्द ही इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने का ऐलान किया है।सीएम ने विजयपुर में किया था ऐलान
पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहनों को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि जल्द ही लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए की जाएगी। वहीं सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के बंद होने की अफवाहों पर यह कहकर ब्रेक लगा दिया था कि मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना कभी बंद नहीं की जाएगी। प्रदेश की कोई भी लाडली बहना इस योजना से वंचित नहीं रहेगी। लेकिन सीएम मोहन यादव की ओर से 3000 रुपए की ये राशि कब से दी जाएगी इसके बारे में कोई बात नहीं की। ना ही इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक सूचना जारी की गई है।