scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की कब आएगी 20वीं किस्त, जानें बड़ा अपडेट | Ladli Behna Yojana 20th installment know big update | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की कब आएगी 20वीं किस्त, जानें बड़ा अपडेट

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में जल्द ही 20वीं किस्त के 1250 रुपए पहुंच सकते हैं। दिसंबर महीने में 11 तारीख को किस्त ट्रांसफर की गई थी।

भोपालDec 31, 2024 / 06:00 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। बहनों के खाते में जल्द 20वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। दिसंबर महीने की 19वीं किस्त 11 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में नए साल को देखते हुए बहनों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। नवंबर महीने में 9 तारीख को पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

कब आएगी लाड़ली बहनों की 20वीं किस्त


लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त की उम्मीद 1 से 10 जनवरी ट्रांसफर करने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें बहनों के खाते में हर महीने की तरह 1250 रुपए ही आएंगे। हालांकि, विधानसभा सत्र में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि हर महीने वाली राशि को भी नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रूपए ही दिए जाएंगे। साथ ही चर्चा यह भी चली थी कि नए साल में मोहन सरकार महिला बाल विकास विभाग का बजट बढ़ाने की तैयारी में है।

सीएम ने राशि को बढ़ाने का किया था ऐलान


लाड़ली बहना योजना की किस्त के पैसे बढ़ाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधनी और विजयपुर में ऐलान किया था। तभी से कयासों का दौर शुरु हो गया था। साल 2025 में महिला बाल विकास विभाग का बजट बढ़ाने की भी चर्चाएं हुई थी।
ladli behna yojana

ऐसे करें चेक


लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं

मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की कब आएगी 20वीं किस्त, जानें बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो