scriptकेंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन का बड़ा मौका, 650 सीटें खालीं, 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फार्म | KV admission - 650 seats vacant for admission in Kendriya Vidyalayas | Patrika News
भोपाल

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन का बड़ा मौका, 650 सीटें खालीं, 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फार्म

KV admission – 650 seats vacant for admission in Kendriya Vidyalayas राजधानी भोपाल के केवी में कई सीटें खाली हैं। इनमें प्रवेश के लिए एक अप्रैल से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 15 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

भोपालMar 30, 2024 / 07:50 pm

deepak deewan

kvbhopal.png

केवी में पहली क्लास में एडमिशन

KV admission – 650 seats vacant for admission in Kendriya Vidyalayas एमपी में केंद्रीय विद्यालय यानि केवी में एडमिशन का बड़ा मौका मिल रहा है। राजधानी भोपाल के केवी में कई सीटें खाली हैं। इनमें प्रवेश के लिए एक अप्रैल से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 15 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

 

राजधानी के केवी में पहली क्लास में एडमिशन का यह मौका मिल रहा है।
भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों में 650 सीटें उपलब्ध हैं। केवीएस ने प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड की गई है। यहां से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाला जा सकता है।

बताया जाता है कि भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों में पहली में प्रवेश के लिए आवेदन एक अप्रैल से जमा किए जाएंगे। एडमिशन के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा। पहली क्लास में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित की गई है।

पांच केवी में 650 सीटें
भोपाल में पांच केंद्रीय विद्यालय हैं। केवी-1 मैदा मिल में है, जबकि केवी-2 शिवाजी नगर में, केवी-3 होशंगाबाद रोड पर, केवी-4 बंगरसिया में और केवी-5 बैरागढ़ में हैं। इन पांच केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास की करीब 650 सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) के अनुसार भोपाल सहित देशभर के 1200 से स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभिभावक केवीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। केवीएस के दिशा-निर्देश के अनुसार सीटों का आरक्षण भी होगा। पहली सूची का प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 29 अप्रैल और तीसरी सूची आठ मई को जारी किया जाएगा। सीटें उपलब्ध रहीं तो दूसरी क्लास या इससे ऊपर की अन्य क्लासेस में भी एडमिशन होंगे। इनमें 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे।

ऐसे करें आवेदन
केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
होमपेज पर लॉग इन कोड जनरेट करें।
आवेदन पत्र भरें।
आवेदन सबमिशन कोड आएगा।
इसमें जरूरी दस्तावेजों की सूची भी रहेगी।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिशन के समय जरूरी दस्तावेज साथ लाएं।

Hindi News / Bhopal / केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन का बड़ा मौका, 650 सीटें खालीं, 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फार्म

ट्रेंडिंग वीडियो