Patrika Raksha Kavach Abhiyan: आजकल साइबर ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इससे बचाव के लिए सबसे अधिक जरूरी है सुरक्षा। मोबाइल पर आने वाले लुभावने मैसेज, अनजान वीडियो कॉल से बचे। कई धोखेबाज वीडियो कॉल अथवा मैसेज के जरिए झांसा देकर भी पैसे की डिमांड करते हैं, ऐसे में जरूरी है कि कॉल और मैसेज की सत्यता जांच ले, हड़बड़ाहट में कोई कदम न उठाए।
साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत रविवार को गुजरपुरा स्थित सिंरोजिया अग्रवाल पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सावधानी में ही सुरक्षा
साइबर ठगी के नए-नए तरीके देखने और सुनने को मिल रहे हैं। यह तेजी से बढ़ रहा है, इस पर अंकुश जागरुकता के जरिए ही लगाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है हम मोबाइल का उतना ही उपयोग करे, जितना जरूरी है, इंटरनेट बंद रखे और अनजाने कॉल, मैसेज से दूरी बनाए।
-भारती अग्रवाल
समाज को करेंगे जागरूक
साइबर फ्राड आज की सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हमारे समाज में व्यापारी वर्ग अधिक है, जो ऑनलाइन ट्रांजक्शन करते हैं। पत्रिका द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान सराहनीय है, इससे लोगों में जागरुकता आ रही है।
-नवनीत अग्रवाल, अभा अग्रवाल महासभा
अपनी सुरक्षा अपने हाथ, रहें अलर्ट
साइबर धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है, आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सुनने को मिलते हैं। ऐसे में सुरक्षा से ही हम इससे लड़ सकते हैं। पत्रिका द्वारा यह बहुत अच्छा प्रयास किया जा रहा है, इससे कई लोग ठगी का शिकार होने से बच रहे हैं। -मोहनलाल गोयल
अनजान कॉल से बचें
साइबर ठगी को लेकर पत्रिका ने जो मुद्दा उठाया है, उससे लोग जागरुक हो रहे हैं। अब हम भी अनजान कॉल नहीं उठाते हैं साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखते हैं। घर परिवार के लोगों को भी साइबर फ्राड को लेकर जागरुक कर रहे हैं।
-प्रवीण मंगल
शिकायत की थी
कुछ साल पहले मेरे और कुछ फिजियो थेरेपिस्ट साथियों के पास फ्राड कॉल आाए थे, उस समय हमने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की थी। ये लोग खुद को आर्मी वाला बताकर कॉल करते थे, इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।