Gram Phulera Panchayat 3: एक बार फिर चर्चा में है ‘फुलेरा’, पंचायत के Phulera Village की रियलिटी कर देगी हैरान
Phulera Gaon in Panchayat Web Series: पंचायत वेब सीरीज का सीजन 3 रिलीज हो चुका है। इस नए सीजन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। वेबसीरीज के क्रेजी आप भी हैं और पंचायत का ये नया सीजन देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि पंचायत वेबसीरीज में नजर आने वाला फुलेरा गांव वास्तव में उत्तक प्रदेश (यूपी) के किसी शहर का हिस्सा नहीं है। यहां जानें फुलेरा गांव की रियल कहानी..पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप….
Phulera Gaon In Panchayat Web Series: पंचायत के नए सीजन (Panchayat Season3) के आते ही फुलेरा गांव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार रिंकी के पानी की टंकी के पास चाय पीने और सचिव जी से अचानक मुलाकात के लिए नहीं, बल्कि इस बार फुलेरा की चर्चा ये है कि आखिर फुलेरा कहां है? असल में कैसा दिखता है? जहां पंचायत के हर नए सीजन की शूटिंग की जाती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं फुलेरा गांव की हकीकत तो आपको बता दें कि पंचायत के हर नए सीजन में नजर आने वाला फुलेरा गांव वास्तव में यूपी के बलिया जिले का फुलेरा है ही नहीं। बल्कि ये एमपी के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत (Mahodiya Gram panchayat) है। पंचायत वेबसीरिज से चर्चा में आए एमपी के इस महोड़िया ग्राम पंचायत में ही Panchayat Web Series के हर सीजन की शूटिंग हुई है।
असल में कहां है पंचायत का फुलेरा गांव, तीन राज्यों से है कनेक्शन
आपको जानकर हैरानी होगी पंचायत वेब सीरीज में नजर आने वाला फुलेरा का तीन राज्यों से कनेक्शन है।
पहला कनेक्शन यूपी से… पंचायत में फुलेरा गांव को यूपी के बलिया जिले के रूप में दिखाया जा रहा है।
दूसरा कनेक्शन एमपी से…. लेकिन पंचायत वेब सीरीज में नजर आने वाला ये गांव असल में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत है या महोड़िया गांव है। जहां Panchayat Web Series के हर सीजन की शूटिंग हुई है।
लेकिन तीसरा कनेक्शन है राजस्थान से… असल में फुलेरा नाम का गांव राजस्थान में है। ये पिंक सिटी जयपुर (Pink City Jaipur) जिले का एक शहर है।
इसका अपना रेलवे स्टेशन फुलेरा जंक्शन (Phulera Junction) भी है।
जानें कैसी दिखती है सीहोर की ये ग्राम पंचायत फुलेरा गांव
हम आपको बता चुके हैं कि पंचायत वेब सीरीज में दिखाई गई ग्राम पंचायत यूपी के बलिया जिले की ‘फुलेरा’ नहीं, बल्कि एमपी के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत है।
इसी गांव में पंचायत सीजन 3 की पूरी शूटिंग हुई है। पंचायत की पूरी स्टार कास्ट और यूनिट दो महीने तक इसी गांव में शूटिंग के लिए रुकी थी।
फुलेरा नहीं सीहोर के महोड़िया में पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सैय्यद जिशान ने बताया कि जिले के घने जंगल पहाड़ी इलाके, अंग्रेजों के समय की बनी पुरानी इमारतें यहां हैं।
इसके अलावा सीहोर जिले भर में कई ऐसी जगह हैं, जो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पसंद आती हैं।
इसीलिए वे यहां शूटिंग करना पसंद करते हैं।
पंचायत वेबसीरीज के कलाकार कहते हैं कि सीहोर के लोग उन्हें बहुत सहयोग करते हैं।
यहां हर चीज आसानी से मिल जाती है।
वहीं बिना किसी परेशानी के शूटिंग पूरी हो जाती है।
पंचायत सीरीज से जुड़े कलाकर नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक, चंदन राय सहित पूरी टीम यहां आने के नाम से ही खुश हो जाती है।
पंचायत सीरीज में दिखाया गया पंचायत भवन महोड़िया गांव का ही रियल पंचायत भवन है।
आपको बता दें कि अब तक की हिंदी वेब सीरीज में पंचायत सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा वेबसीरीज है।
वेबसीरीज पूरी शूटिंग सीहोर के ग्राम महोड़िया पंचायत भवन के अलावा गांव के आस-पास के इलाकों में की गई है।
पंचायत S1, S2 हो या S3 तीनों सीजन की शूटिंग एमपी के इसी गांव में की गई है।
पहला सीजन 2019 में शूट किया गया था, दूसरा सीजन 2021 में।
वहीं तीसरा सीजन जो आप इन दिनों देख रहे हैं, उसकी शूटिंग भी यहां जून 2023 में 2 महीने में पूरी हुई थी।