scriptKedarnath Yatra: केदारनाथ जाएं तो अपने बैग में रख लें ये 7 चीजें, सफर मे पड़ेगी जरूरत | Kedarnath Yatra: kedarnath yatra ke liye jaruri saman | Patrika News
भोपाल

Kedarnath Yatra: केदारनाथ जाएं तो अपने बैग में रख लें ये 7 चीजें, सफर मे पड़ेगी जरूरत

केदारनाथ की यात्रा पर ले जाने वाले कुछ जरूरी सामान…..

भोपालApr 26, 2023 / 02:45 pm

Astha Awasthi

new_project.jpg

Kedarnath Yatra

भोपाल। अगर आप साल 2023 में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। केदारनाथ मंदिर हिमालय में लगभग 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उत्तराखंड राज्य में ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां बाबा के दर्श करने के लिए लंबी चढ़ाई तय करनी पड़ती है। इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको यहां पर यात्रा से जुड़ी कुछ जरूरी बाते बातएंगे। अगर आप भी अपनी यात्रा को सकुशल पूरा करना चाहते हैं तो पढ़ लीजिए जरूरी बातें…..

ये है यात्रा के लिए सहीं समय

मई से जून और सितंबर से अक्टूबर केदारनाथ जाने के लिए सबसे अच्छे महीने माने जाते हैं। मानसून के दौरान मंदिर का मार्ग बेहद खतरनाक हो जाता है क्योंकि साल के इस समय भूस्खलन और बाढ़ आती है। हर साल यात्रा की शुरुआत से पहले ही सरकार द्वारा बहुत सी तैयारियां कि जाती हैं। चार धाम की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच का माना जाता है। इन महीनों में यहां का मौसम बेहद सुहाना और आरामदायक होता है। इसके अलावा मानसून के महीने में यहां यात्रा करने से बचने की हिदायत दी जाती है, लेकिन फिर भी आप प्लान कर रहे हैं तो बैग पैकिंग करते समय इन चीजों को जरूर रख लें….

– सर्दियों के कपड़े पैक कर लें।

-पैकिंग करते समय दवाओं की किट जरूर रखें। जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखास, पेट दर्द, बैंड- एड्स और एंटीसेप्टिक मरहम शामिल करें।

– सनबर्न से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन और टोपी जैसी चीजें रख लें।

– यात्रा के दौरान बारिश से बचने के लिए विंडचीटर जैकेट, रेनकोट और बारिश से बचने के लिए आपको छाता भी लेकर जाना चाहिए।

-वाटर प्रूफ जूते और वाटरप्रूफ बैग लेकर जरूर जाना चाहिए।

-यात्रा के लिए अपने शरीर को तैयार करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सलाह यह है कि आप अपने प्रारंभिक अभ्यास पहले से ही शुरू कर दें।

– कोल्ड क्रीम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन क्रीम जरूरी है।
लंबे ट्रेक के बाद बहुत थकान हो जाती है, इसलिए त्वरित ऊर्जा के लिए डार्क चॉकलेट, सूखे मेवे और ग्लूकोज अपने साथ रखें।

-बैटरी से चलने वाली टॉर्च, पूरी तरह चार्ज पावर बैंक साथ रखें।

– अपने होटल पहले से बुक कर लें, अंतिम मिनट की बुकिंग पर भरोसा न करें क्योंकि पीक सीजन के दौरान क्षेत्र में बहुत भीड़ हो जाती है।

https://youtu.be/gQZBqwL4si4

Hindi News / Bhopal / Kedarnath Yatra: केदारनाथ जाएं तो अपने बैग में रख लें ये 7 चीजें, सफर मे पड़ेगी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो