ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
पहले एसआई भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होती थी। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते थे, लेकिन इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। यह परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह होगी। जिसमें मुख्य लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल परीक्षा होगी। फिर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को चौथे चरण में इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।
MPPSC जैसे पूछे जाएंगे प्रश्न
MPPSC की तरह प्रारंभिक परीक्षा मात्र दो घंटे की होगी। जिसमें 100 प्रश्न किए जाएंगे। जो कि 100 नंबर को होंगे। इस एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न रहेंगे। जिसकी निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
दूसरे चरण में बुलाए जाएंगे 10 गुना उम्मीदवार
भर्ती के जितने पद होंगे। उसके आधार पर 10 गुना उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा में दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में चयन करके अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी परीक्षा 100 अंक के होंगे। इसमें 800 मीटर की दौड़ के 40 अंक, लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक रहेंगे। अंतिम यानी चौथे चरण में इंटरव्यू होगा। जो कि 50 अंक का होगा। इन चारों एग्जाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उसी के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
38 साल तय की गई उम्र
एसआई परीक्षा के लिए 38 साल उम्र निर्धारित की गई है। जिसमें महिला अभ्यर्थियों को 35 फीसदी होरिजेंटल और कंपार्टमेंट वाइज रिजर्वेशन का लाभ दिया जाएगा। अगर सेलेक्ट की गई सूची में 35 महिलाएं मेरिट में जगह नहीं पाती हैं तो और आरक्षण नहीं दिया जाएगा। यदि महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होती तो रिजर्वेशन आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि उसी कैटेगरी के दूसरे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।