एमपी के रीवा में नया एयरपोर्ट बना जहां अक्टूबर 2024 में हवाई यातायात भी शुरु हो गया। यहां करीब आधा दर्जन फ़्लाइट प्रारंभ हो चुकी हैं। विन्ध्य इलाके के इस सबसे बड़े शहर में 72 सीटर विमान आ जा रहे हैं।
रीवा के बाद सतना का नंबर है जहां का एयरपोर्ट तैयार हो गया है। यहां भी हवाई सेवाएं जल्द शुरू होंगी। जनवरी के अंतिम दिनों या फरवरी की शुरुआत में इस एयरपोर्ट का शुभारंभ संभावित है। यहां अभी छोटे 19 सीटर विमान ही उड़ सकेंगे।
इसके साथ ही एमपी में 7 अन्य शहरों में भी हवाई यात्रियों को फ़्लाइट मिल सकेगी। इन सभी शहरों को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानि आरसीएस के अंतर्गत हवाई सेवाओं से जोड़ जा रहा है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के विमानन विभाग ने शहडोल और शिवपुरी से भी उड़ान सेवाओं को मंजूरी दे दी है। उज्जैन, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और नीमच में भी उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। विमानन विभाग इन सभी शहरों में हवाई पट्टियों को डेवलप कर उड़ान सेवा शुरू करेगा।