scriptकमलनाथ बोले, हार स्वीकार, परिणामों पर मंथन करेंगे | Kamal Nath said, accept defeat, will brainstorm on the results | Patrika News
भोपाल

कमलनाथ बोले, हार स्वीकार, परिणामों पर मंथन करेंगे

कमलनाथ ने कहा कि मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान, बूथ केप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया, जमकर गुंडागर्दी की गई। इसके बावजूद हमारी एक सीट पर विजय हुई है।

भोपालNov 03, 2021 / 01:24 am

दीपेश अवस्थी

कमलनाथ बोले, हार स्वीकार, परिणामों पर मंथन करेंगे

कमलनाथ बोले, हार स्वीकार, परिणामों पर मंथन करेंगे

भोपाल। उप चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्वीकार करते हुए कहा है कि वे इन परिणामों की समीक्षा करेंगे। मंथन, चिंतन करेंगे। कमलनाथ बोले, इन चुनावों में हमारा मुक़ाबला भाजपा के साथ- साथ उसके धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से भी था। हम शुरू दिन से ही यह कह रहे थे कि भाजपा इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है, आचार संहिता व नियमो का जमकर मज़ाक़ उड़ाया गया, ख़ूब पैसा, शराब व अन्य सामग्रियाँ बाँटी गई। कांग्रेस के लोगों को जमकर प्रताडि़त किया गया, आतंक व भय का माहौल बनाया गया, झूठी घोषणाओं से मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया गया।
उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान, बूथ केप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया, हमारे पोलिंग एजेंटो को खुलकर धमकाया गया, प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया गया, जमकर गुंडागर्दी की गई। इसके बावजूद हमारी एक सीट पर विजय हुई है, पूर्व में इन चारों सीटों में से दो सीट हमारे पास थी।
मै चारों उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं का आभार मानता हूँ। इन परिणामों की समीक्षा कर अब हम 2023 की चुनावी तैयारियों में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के हक़ की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे , जनता के साथ खड़े रहकर जनविरोधी नीतियो का विरोध करते रहेंगे ,विपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / कमलनाथ बोले, हार स्वीकार, परिणामों पर मंथन करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो