scriptबड़ी खबर: एमपी में 1814 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, NCB और एटीएस की बड़ी कार्रवाई | mp Big news Drugs worth Rs 1814 crore seized in MP major action by NCB and ATS | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर: एमपी में 1814 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, NCB और एटीएस की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी में ड्रग्स का बड़ा भांडाफोड हुआ है। जिसमें करीब 1814 रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। यह कार्रवाई एनसीबी और एटीएस द्वारा की गई है।

भोपालOct 06, 2024 / 04:04 pm

Himanshu Singh

mp breaking news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1800 करोड़ रुपए के लगभग के ड्रग्स जब्त किए है। इधर, कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भी छापा मारा गया है। जहां से ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
NCB और ATS ने कार्रवाई करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार और कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की फैक्ट्री से ड्रग्स जब्त की है। शनिवार को दिल्ली एनसीबी ने गुजरात एटीएस और दिल्ली एटीएस के साथ मिलकर रेड मारी थी। जिसमें एमडी ड्रग्स बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कटारा हिल्स स्थित प्लाट नंबर 63 पर बनी एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया है।
एमडी बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाला 5 हजार किलोग्राम कच्चा माल और कई उपकरण जब्त किए गए हैं। जिसमें ग्राइंडर, ग्लास, फ्लास्क, मोटर सहित कई अन्य उपकरण शामिल हैं।

गुजरात गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑपरेशन), दिल्ली को बधाई। हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत 1814 करोड़ है। यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है।
आगे उन्होंने लिखा कि हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं।हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। आइए भारत को एक सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका समर्थन करना जारी रखें।
एमपी में इससे पहले भी मंदसौर में पुलिस ने जांच के दौरान एक क्विंटल से अधिक का डोडा चूरा जब्त किया था। जो कि लग्जरी गाड़ियों से भेजा जाता था।
एटीएस गुजरात के डीएसपी ने बताया कि हमें गोपनीय सूचना मिली थी कि अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने भोपाल के बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मेफेड्रोन को अवैध रुप से बनाकर बेच रहे हैं। जिसके बाद गुजरात एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर: एमपी में 1814 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, NCB और एटीएस की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो