ये भी पढें – महाकुंभ जा रहे हैं तो सावधान, फर्जी वेबसाइट से ठग बना रहे शिकार सौरभ कटारिया ने बताया कि मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस व जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट
-12644 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को, गाड़ी 12780 और 12626- 20 और 21 जनवरी,गाड़ी 12708 20 जनवरी गाड़ी 12628 20 और 21 जनवरी ,गाड़ी 12808 20 को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी। -गाड़ी संख्या 12618 परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-भोपाल होते हुए जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 12191- 20 और 21 जनवरी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।