scriptहादसे के कारण रद्द हो गया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम, नदी में बह गई गाड़ी | Jyotiraditya Scindia Shivpuri Visit Union Minister Jyotiraditya Scindia's Shivpuri visit cancelled | Patrika News
भोपाल

हादसे के कारण रद्द हो गया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम, नदी में बह गई गाड़ी

Jyotiraditya Scindia Shivpuri Visit Union Minister Jyotiraditya Scindia’s Shivpuri visit cancelled

भोपालSep 11, 2024 / 09:51 pm

deepak deewan

Jyotiraditya Scindia Shivpuri Visit Union Minister Jyotiraditya Scindia's Shivpuri visit cancelled

Jyotiraditya Scindia Shivpuri Visit Union Minister Jyotiraditya Scindia’s Shivpuri visit cancelled

Jyotiraditya Scindia Shivpuri Visit Union Minister Jyotiraditya Scindia’s Shivpuri visit cancelled मध्यप्रदेश में जबर्दस्त बरसात हो रही है। शिवपुरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके पानी में डूब चुके हैं। लगातार तेज बारिश के कारण सिंध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई जिसके बाद मड़ीखेड़ा डेम के 6 गेट खोले गए हैं। बारिश की वजह से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में विघ्न आ गया। कार्यक्रम में टेंट लगाने आ रही गाड़ी नदी में बह गई, ड्राइवर और एक अन्य युवक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।हादसे के कारण और बारिश से उत्पन्न हालातों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
शिवपुरी में 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा प्रस्तावित था। वे शिवपुरी जनपद पंचायत के हातौद पंचायत जानेवाले थे। कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए जो वाहन शिवपुरी से रवाना हुआ वह नदी में बह गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
हातौद कोटा मार्ग पर पुल पर पानी था। इसके तेज बहाव में टेंट से भरी छोटा हाथी गाड़ी पानी में बह गई। वाहन चालक और उसके साथी ने गाड़ी को छोड़ा और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
शिवपुरी में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हो उठे हैं।
लगातार और तेज बारिश से सिंध में पानी का स्तर बढ़ गया जिसके बाद नदी पर बने मड़ीखेड़ा डेम अटल सागर बांध के 6 गेट खोल दिए गए।
ग्वालियर और छतरपुर में भी बारिश के बाद पानी से ओवरफ्लो हुए बांधों के गेट खोले जा रहे हैं। छतरपुर में धसान नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। छतरपुर और टीकमगढ़ के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। ग्वालियर और भिंड सहित कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Hindi News / Bhopal / हादसे के कारण रद्द हो गया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम, नदी में बह गई गाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो