scriptआज से इस्लामनगर कहलाएगा जगदीशपुर, देखें वीडियो | Islamnagar will be called Jagdishpur from today | Patrika News
भोपाल

आज से इस्लामनगर कहलाएगा जगदीशपुर, देखें वीडियो

– 308 वर्ष बाद मिली खोई हुई पहचान, नाम मिला जगदीशपुर

भोपालFeb 14, 2023 / 08:36 pm

दीपेश तिवारी

jagdeeshpur_main.png

,,

भोपाल। आखिर 308 साल बाद बैरसिया विधान सभा क्षेत्र इस्लामनगर को अपनी खोई हुई पहचान मिल ही गई। दरअसल मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां का जगदीशपुर नाम से अनावरण किया गया। वहीं इस दौरान खास बात ये भी रही कि जगदीशपुर को भी मास्टर प्लान में लाया जाएगा। इस संबंध में सीएम शिवराज की ओर से कहा गया कि इसे एक ऐसा गांव बनाया जायेगा लोग देखते रह जाएंगे।

ऐसे मिली पहचान
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधिवत पूजा-हवन करते हुए मंगलवार को इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर कर दिया। जनता से इस दौरान उन्होंने पूछा कि जहां बर्बरता, अन्याय, कत्लेआम किए गए, ऐसे नामों को बदलना चाहिए कि नहीं? इस पर जनता का जवाब हां आया तो सीएम शिवराज ने तुरंत कहा कि इसी लिए इसका नाम बदल दिया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

इस अवसर पर सांसद, विधायक, अफसरों से मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव का मास्टर प्लान बनाएं। इसे ऐसा गांव हम बनाएंगे जिसे लोग बस देखते ही रह जाएंगे। एक ऐतिहासिक गांव है जगदीशपुर जहां कत्लेआम हुआ, अब वहां राजाओं के स्मारक बनेंगे।

22 किमी दूरी पर जगदीशपुर
ज्ञात हो कि भोपाल से 22 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर है। यहां के नाम पट्टिका का सीएम शिवराज ने अनावरण हवन व पूजा पाठ के पश्चात रिमोट बटन दबाकर किया। इस दौरान ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इस्लाम नगर का 308 साल पुराना गौरव आजादी के 75वें साल में लौट रहा है। जिसके बाद से इसे पुन: जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा। यहां सीएम शिवराज ने 26 करोड़ 71 लाख की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

jagdeeshpur.png

सीएम की जुबानी जगदीशपुर की दास्तां
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह जगदीशपुर की दास्तां सुनाते हुए कहा कि राजा नरसिंह देव 1715 में यहां के शासक थे। उनके हाथों से मोहम्मद खान नामक मुगल शासक औरंगजेब के सैनिक ने बुरी तरह शिकस्त खाई थी। उसके बाद तत्कालीन राजा नरसिंह देवड़ा से उसने दोस्ती की पहल की। उसकी नीयत से नरसिंह अंजान थे। इसलिए वह नदी के किनारे भोज में गए। वहां उनकी हत्या धोखे से सैनिकों ने कर दी। इसके बाद यहां के कत्लेआम से नदी का पानी तक लाल हो गया था। इसीलिए बांध का नाम तक हलाली पड़ गया था। राजा की हत्या का समाचार जब रानियों तक पहुंचा तो उन्होंने जौहर कर लिया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8iai9a
0:00

Hindi News / Bhopal / आज से इस्लामनगर कहलाएगा जगदीशपुर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो