इस बार मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होनी है और 3 अप्रैल को ये संपन्न होंगी। हालांकि, दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। फिलहाल, एमपी बोर्ड की ओर से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें- यहां पत्थर से जलाकर किया जाता है होलिका दहन, प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा
यहां देखें टाइम टेबल
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों ने मोर्चा खोल दिया है। अभिभावक और विद्यार्थियों के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन परीक्षा का विरोध कर रहा है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड परीक्षा न करवाने को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना पक्ष रखा था।