scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के साथ बड़ा खेला! खाते में नहीं पहुंची किस्त | Ladli Behna Yojana big game with ladli behna Installment has not reached account | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के साथ बड़ा खेला! खाते में नहीं पहुंची किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। वहीं लाखों बहनों के खाते में पैसे नहीं ट्रांसफर किए हैं।

भोपालJan 12, 2025 / 07:15 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक में 20वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। 20वीं किस्त में बहनों के खाते में हर महीने की तरह ही 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। हालांकि, लाखों बहनों के खातों में 20 वीं किस्त नहीं पहुंची है।

1.63 हजार बहनों के खाते में नहीं पहुंचे पैसे


1.63 हजार लाड़ली बहनों के खाते में 20 वीं किस्त ट्रांसफर नहीं गई है। इसकी बड़ी वजह ये सामने आई है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अपात्र घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते 60 साल की उम्र से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं।
बता दें कि, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया गया था कि लाड़ली बहना योजना की उम्र का दायरा बढ़ाने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। साथ ही नए नाम भी नहीं जोड़े जाएंगे।

क्या है लाड़ली बहना योजना की पात्रता

-महिला टैक्सपेयर नहीं होनी चाहिए। साथ ही परिवार में सालाना आय 2.50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

-अविवाहित महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
-60 साल की आयु से अधिक होने पर महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

-लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र होने के लिए परिवार में कोई वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक या सरकारी पद पर नहीं होने चाहिए।

कैसे चेक करें पैसे


-लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

-वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

-दूसरे पेज पर आने के बाद यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
-कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा

-मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के साथ बड़ा खेला! खाते में नहीं पहुंची किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो