भोपाल

एमपी के दो जिलों की होगी कायापलट, 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार से जोड़ने की कवायद शुरु

Defense Industrial Corridor CM Mohan Yadav Defense Minister Rajnath Singh

भोपालAug 31, 2024 / 04:51 pm

deepak deewan

Initiative to connect Datia and Morena with Defense Industrial Corridor CM Mohan Yadav Defense Minister Rajnath Singh

Initiative to connect Datia and Morena with Defense Industrial Corridor CM Mohan Yadav Defense Minister Rajnath Singh मध्यप्रदेश के दो जिलों का कायापलट करने की कवायद चल रही है। इन जिलों को 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार से जोड़ने की पहल की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। शुक्रवार को रक्षा मंत्री के निवास पर सीएम मोहन यादव ने जहां एमपी में रक्षा क्षेत्र में निवेश के प्रस्तावों से अवगत कराया वहीं प्रदेश के दो जिलों- दतिया और मुरैना को डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) से जोड़ने का अनुरोध किया। खास बात यह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया है।
देश को रक्षा उत्पाद के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) आकार ले रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी के दतिया और मुरैना में इस क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इन दोनों सीमावर्ती जिलों को भी यूपीडीआईसी से जोड़ने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : समर्थक की खुलेआम फायरिंग से फंसे एमपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, गोलीबारी पर घिरे जीतू पटवारी

यह भी पढ़ें :छिंदवाड़ा में फिर बढ़ी हलचल, कमलनाथ और नकुलनाथ ने लिया बड़ा फैसला, 4 सितंबर को बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजनाथ सिंह को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा मध्यप्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जताने से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षा मंत्री को बताया कि उनके बेंगलुरु दौरे में यह बात सामने आई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस निवेश को स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा दतिया और मुरैना को डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में शामिल करने का प्रस्ताव भी यदि स्वीकृत हो जाता है तो इन जिलों की तस्वीर ही बदल जाएगी। दरअसल भारत एक प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादों के बाजार के रूप में उभर रहा है। देश में 2025 तक 250 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की रक्षा आवश्यकताओं का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से करोड़ों के वारे-न्यारे, दो फॉर्च्यूनर खरीदीं, वायरल हुआ ऑडियो
इतने बड़े बाजार से जुड़ने की योजना से दतिया और मुरैना के आसपास के इलाकों की भी कायापलट होने की संभावना है। भारत की रक्षा जरूरतों में सैन्य विमानों, हेलीकॉप्टरों, पनडुब्बियों और भूमि प्रणालियों के साथ आधुनिक हथियारों और सेंसर तक शामिल हैं।
बता दें कि एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए भारत सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में देश में दो रक्षा औद्योगिक गलियारे स्थापित करने की घोषणा की थी। इनमें से एक उत्तर प्रदेश में बन रहा है। यूपी देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है और प्रदेश की देश में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
यह भी पढ़ें : ‘लाड़ली बहनों’ को शिवराजसिंह की बड़ी सौगात, खातों में 2500 करोड़ रुपए डालने का ऐलान

उत्तरप्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के तहत भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए काम किया जा रहा है। यूपीडीआईसी में अभी 6 नोड्स – लखनऊ, कानपुर, आगरा, झांसी, अलीगढ़ और चित्रकूट हैं जोकि दिल्ली को जोड़ने वाले स्वर्णिम चतुर्भुज में हैं। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में यूपी सरकार वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही है। इसके अंतर्गत मूलभूत संसाधनों जैसे सड़क, बिजली, पानी और सुरक्षा के उच्चस्तरीय प्रबंध किए जा रहे हैं।
सभी आधा दर्जन नोड्स में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव हैं जिनसे 40 हजार युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। यूपीडा अधिकारियों के अनुसार यूपीडीआईसी के लिए अब तक 154 एमओयू हो चुके हैं। इसके लिए अब तक 16 सौ हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है, 7 सौ हेक्टेयर जमीन तो 42 औद्योगिक समूहों को आवंटित भी हो गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के दो जिलों की होगी कायापलट, 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार से जोड़ने की कवायद शुरु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.