scriptTrains Cancelled : कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत 44 ट्रेनें निरस्त, यात्रा से पहले ट्रेन नंबर से देखें लिस्ट | Indian Railways Trains Cancelled 44 trains including Coimbatore Nizamuddin Express check list by train number before travel | Patrika News
भोपाल

Trains Cancelled : कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत 44 ट्रेनें निरस्त, यात्रा से पहले ट्रेन नंबर से देखें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancelled : भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत 44 ट्रेनें कैसिंल की गई हैं। ऐसे में असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन नंबर के हिसाब से यहां लिस्ट चैक करें।

भोपालSep 08, 2024 / 10:01 am

Faiz

Trains Cancelled
Indian Railways Trains Cancelled : मध्य प्रदेश से आगामी दिनों में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर सामने आई है। दरअसल, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मेगा ब्लॉक किया जाना है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने राज्य से गुजरने वाली कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत 44 ट्रेनें निरस्त की हैं।
बता दें कि, विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशह खंड में नॉन-इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त की गईं हैं। संबंधित ट्रेनें 22 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 के बीच निरस्त रहेंगी। नॉन-इंटरलाकिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन एक बार फिर सुचारू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MP Weather Alert : खतरनाक हैं अगले 48 घंटे, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-गाड़ी नंबर 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितंबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर, 29 सितंबर, 03 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितंबर, 25 सितंबर, 29 सितंबर, 01 अक्टूबर, 02 अक्टूबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 01 अक्टूबर और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 02 अक्टूबर और 09 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 29 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर, 04 अक्टूबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22354 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 21 सितम्बर और 28 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12438 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से दिनांक 02.10.2024 को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 02121 मदुरै-जबलपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 20 सितम्बर, 27 सितम्बरऔर 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03242 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03245 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03246 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03247 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03248 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 23 सितम्बर, 29 सितम्बर, 30 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03252 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर, 25 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 02 अक्चूबर और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03259 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03260 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 06509 एसबीसी-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 06510 दानापुर-एसबीसी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07021 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर और 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 21 सितम्बर, 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर, 30 सितम्बर और 07 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

Hindi News/ Bhopal / Trains Cancelled : कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत 44 ट्रेनें निरस्त, यात्रा से पहले ट्रेन नंबर से देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो