ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-गाड़ी नंबर 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितंबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।-गाड़ी नंबर 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर, 29 सितंबर, 03 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितंबर, 25 सितंबर, 29 सितंबर, 01 अक्टूबर, 02 अक्टूबर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 01 अक्टूबर और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 02 अक्टूबर और 09 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 29 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर, 04 अक्टूबर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22354 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 21 सितम्बर और 28 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12438 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से दिनांक 02.10.2024 को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 02121 मदुरै-जबलपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 20 सितम्बर, 27 सितम्बरऔर 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03242 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03245 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03246 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03247 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03248 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर, 23 सितम्बर, 29 सितम्बर, 30 सितम्बर और 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03252 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर, 25 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 02 अक्चूबर और 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03259 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 03260 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 06509 एसबीसी-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर और 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 06510 दानापुर-एसबीसी एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07021 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 22 सितम्बर और 29 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 21 सितम्बर, 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी नंबर 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से 23 सितम्बर, 30 सितम्बर और 07 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।