scriptIndian Railway: रेलवे का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर सीट कंफर्म मिलेगी, 30% महंगा होगा टिकट | Indian Railway: Confirmed seats will be available in trains on Rakshabandhan, tickets will be 30% more expensive | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: रेलवे का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर सीट कंफर्म मिलेगी, 30% महंगा होगा टिकट

Indian Railway: रेलवे इन ट्रेनों का संचालन सामान्य टिकट शुल्क के मुकाबले 30 फीसदी तक अधिक चार्ज करने की शर्त पर करेगा।

भोपालAug 11, 2024 / 09:34 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: अगर आप रक्षाबंधन पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने आपको बड़ी रहात दी है। यात्रियों को बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर रेल मंडल भोपाल ने स्पेशल फेस्टिवल और प्रीमियम कोटे की कई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। रेलवे का दावा है कि इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध हो सकेगी।
रेलवे इन ट्रेनों का संचालन सामान्य टिकट शुल्क के मुकाबले 30 फीसदी तक अधिक चार्ज करने की शर्त पर करेगा। कुल मिलाकर रक्षाबंधन से शुरू हो रहा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का सिलसिला आगे गणेश चतुर्थी, छठ पूजा, दशहरा और दीपावली तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


कई ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध

भोपाल से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें खाली है। इसमें सीसी श्रेणी में 130 से अधिक और ईसी श्रेणी में 10 से अधिक सीट है। आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसी श्रेणी में 660 सीट और ईसी श्रेणी में 30 सीट खाली है।
आरकेएमपी से रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सीसी श्रेणी 95 और ईसी श्रेणी में 20 सीट खाली है। वहीं, रीवांचल एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी में 131 वेङ्क्षटग और थर्ड एसी में 40 वेङ्क्षटग चल रही है। 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस राखी से पहले निरस्त है।

Hindi News/ Bhopal / Indian Railway: रेलवे का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर सीट कंफर्म मिलेगी, 30% महंगा होगा टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो