scriptIndian Railway: यात्रियों को बड़ी राहत, 25% कम देना पड़ेगा ट्रेन का किराया | Indian Railway: Big relief for passengers, they will have to pay 25% less train fare | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: यात्रियों को बड़ी राहत, 25% कम देना पड़ेगा ट्रेन का किराया

Indian Railway: नियमित ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत तक काम रहेगा एवं इनमें जनरल कोच की संख्या भी दोगुनी की जाएगी।

भोपालNov 23, 2024 / 11:06 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।
इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल ने आदेश जारी किए हैं। संबंधित ट्रेनों का परिचालन कोरोना काल से विशेष गाड़ी के रूप में किया जा रहा है। बता दें कि रेलवे के स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित शून्य अंक को ट्रेनों के नंबर के आगे जोड़ा गया था। एक दिसंबर 2025 से पैसेंजर ट्रेनों के सामने से शून्य का अंक हट जाएगा।
ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम

कम हो जाएगा किराया

इतना ही नहीं चलने वाली नियमित ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत तक कम रहेगा एवं इनमें जनरल कोच की संख्या भी दोगुनी की जाएगी।
इस बारे में सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत स्पेशल ट्रेनों के नंबर की शुरुआत में लगने वाले जीरो अंक को हटा लिया जाएगा।

शुरु होगी तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन

माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को लेकर विशेष ट्रेन आगामी नौ दिसम्बर को जबलपुर से कटरा के लिए रवाना होगी। मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति मदनमहल की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन बुक की गई है।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: यात्रियों को बड़ी राहत, 25% कम देना पड़ेगा ट्रेन का किराया

ट्रेंडिंग वीडियो