scriptनए साल में पुख्ता होगी बाघों की सुरक्षा, 300 वर्ग किमी जंगल होगा संरक्षित | In New year 2017, the tigers will safe in their state MP | Patrika News
भोपाल

नए साल में पुख्ता होगी बाघों की सुरक्षा, 300 वर्ग किमी जंगल होगा संरक्षित

वन विभाग भोपाल, सीहोर और औबेदुल्लागंज के लगभग 300 वर्ग किमी के जंगल को संरक्षित करेगा। विभाग ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। 

भोपालJan 01, 2017 / 11:17 am

sanjana kumar

Panna Tiger Reserve-3

Panna Tiger Reserve-3

भोपाल। राजधानी और उसके आसपास घूम रहे 10 से अधिक बाघों को वर्ष 2017 में पुख्ता सुरक्षा मिलने की उम्मीद है। वन विभाग भोपाल, सीहोर और औबेदुल्लागंज के लगभग 300 वर्ग किमी के जंगल को संरक्षित करेगा। इस पूरे क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्टेड एरिया घोषित किया जाएगा। 

विभाग ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। जल्द ही इसे मंजूरी के लिए आला अधिकारियों के पास मंत्रालय में भेजा जाएगा। इस योजना को मंजूरी के मिलने के साथ ही उक्त क्षेत्र में घूम रहे बाघों को नेशनल पार्क की तरह सुरक्षा मिलने लगेगी।


विभागीय अधिकारियों के अनुसार राजधानी भोपाल के जंगलों और उसके आसपास लगभग 10 बाघ स्थाई ठिकाना बना चुके हैं। कलियासोत-केरवा के जंगलों से लेकर सीहोर रेंज और औबेदुल्लागंज स्थिति रातापानी सेंचुरी तक का एरिया इसमें शामिल है। 
राजधानी के जंगलों में आने वाले ये बाघ इसी क्षेत्र में लगातार पिछले कुछ वर्षों से भ्रमण कर रहे हैं। एेसे में आवश्यक हो गया है कि इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाए, ताकि बाघों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Hindi News / Bhopal / नए साल में पुख्ता होगी बाघों की सुरक्षा, 300 वर्ग किमी जंगल होगा संरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो