मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने गुरुवार को अविनाश लवानिया को भोपाल कलेक्टर बनाने के आदेश जारी कर दिया है। अविनाश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के डायरेक्टर और राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। जबकि 2009 बैच के आईएएस अफसर तरुण कुमार पिथौड़े ( ias tarun kumar pithode ) को लवानिया के स्थान पर भेजा है।
इससे पहले, भाजपा नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra ) के दामाद आईएएस अविनाश लवानिया को भोपाल का नया कलेक्टर बनाए जाने की अटकलें चल रही थीं। 15 दिन पहले से ही उनको कलेक्टर बनाए जाने की तैयारी भी शुरू हो गई थी। गौरतलब है कि अविनाश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंद के अधिकारी भी माने जाते हैं। बताया जाता है कि यह आदेश 15 दिन पहले ही निकलने वाला था, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने अनुमोदन कर दिया था। लेकिन, अचानक यह काम रुक गया था। लवानिया उस समय भी चर्चाओं में आ गए थे जब मुख्यमंत्री ने विशेष मिशन के तहत 3 सदस्यीय हाई पावर कमेटी में बतौर सदस्य शामिल कर इंदौर भेजा था।
चार आईपीएस भी बदले गए
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का सिलसिला अभी भी चल रहा है। एक दिन पहले ही राज्य में 6 IPS अफसरों के तबादले किए गए। रतलाम डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र को भोपाल और अरविंद कुमार को भोपाल का एडीजी (एसएएफ) बनाया गया है। डीपी गुप्ता को जबलपुर एडीजी होमगार्ड बनाया गया है।
दीपिका सूरी को आईजी (महिला अपराध) पीएचक्यू भेजा गया, वहीं रुचि वर्धन मिश्रा डीआईजी प्रशासन पीएचक्यू बनाई गई हैं। अप्रैल माह में ही रुचि वर्धन को इंदौर से रतलाम भेजा गया था। विनीत खन्ना को ग्वालियर का डीआईजी एसएएफ बनाया गया और हिमानी खन्ना को ग्वालियर का डीआईजी (महिला अपराध) बनाया गया है।