भोपाल। आज स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने बुधवार को अचानक ही जेपी अस्पताल का जायजा लिया। ये बानगी थी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों के साथ हो रही मारपीट और अनदेखी को लेकर सरकार की सख्ती की।
इस दौरान मंत्री रुस्तम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित हुए। यहां मंत्री ने अस्पताल के रिकॉर्ड रूम और सभी वार्डों का निरीक्षण किया।
गंदगी देख आगबबूला हुए मंत्री जी
अस्पताल पहुंचे मंत्री को निरीक्षण के दौरान कई वार्डों और अस्पताल परिसर में गंदगी नजर आई। जिसे देखते ही मंत्री जी आगबबूला हो गए और उन्होंने साथ-साथ चल रहे अस्पताल के जिम्मेदारों लताड़ लगाई।
मरीजों से की बातचीत
मंत्री रुस्तम सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की पीएस एक होने से दोनों विभाग अब मिलकर काम कर रहे हैं। लिहाजा वो एक-दूसरे से सुविधाएं साझा भी करेंगे।
पुराना ड्यूटी चार्ट देख भड़के
अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुराने ड्यूटी चार्ट क्यों लगाए गए हैं। इन्हें तत्काल बदला जाए और समय-समय पर चार्ट को अपडेट करने को कहा।
औचक निरीक्षण में सीएम ने तीन अधिकारियों पर की थी कार्रवाई
इससे पहले 23 दिसंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। वहां मिली अव्यवस्थाओं पर गुस्साए सीएम ने तीन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पद से ही हटा दिया था। उसके बाद से ही सरकारी अस्पतालों और वहां चल रही मनमर्जी को लेकर सरकार का रुख सख्तीभरा हो गया है।
Hindi News / Bhopal / सरकारी अस्पतालों की बदहाली पर दिखी सख्ती, पहले सीएम अब मंत्री जी ने खींचे इनके कान