scriptएक हजार गाड़ियों के काफिले में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय ने भी भरा पर्चा | guna shivpuri bjp candidate jyotiraditya scindia and rajgarh lok sabha congress candidate digvijay singh nomination | Patrika News
भोपाल

एक हजार गाड़ियों के काफिले में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय ने भी भरा पर्चा

मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शामिल गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को शिवपुरी में नामांकन भर दिया।

भोपालApr 16, 2024 / 04:07 pm

Manish Gite

jyotiraditya scindia
मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शामिल गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को शिवपुरी में नामांकन भर दिया। वे एक हजार से अधिक कारों के काफिले में नामांकन भरने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। जिसने भी सिंधिया राजवंश का यह नजारा देखा देखते ही रह गया। नामांकन भरने जाते वक्त जुलूस का वीडियो भी सिंधिया ने शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है कि ये बढ़ता कारवां बता रहा है कि गुना में नए सवेरे ने दस्तक दे दी है। कमल अब खिलकर रहेगा। सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचकर नामांकन भरा, वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा।
मध्यप्रदेश में गर्मी के साथ ही सियासी पारा भी हाई हो गया है। पहले चरण के चुनाव में अब दो ही दिन बाकी हैं। तीसरे चरण के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचकर नामांकन भरा। सिंधिया नामांकन भरने से एक दिन पहले ही सोमवार को ग्वालियर पहुंच गए थे। मंगलवार को उन्होंने सुबह गुना स्थित हनुमान टेकरी पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सिंधिया ने यहां रोड शो में शक्ति प्रदर्शन किया। उनके रोड शो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की छत्र-छाया में हम जैसा कार्यकर्ता एक बीज है। मैं सभी का आभारी हूं। इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वे यहां आए, इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश खड़ा है, पूरा देश मोदीमय हो गया है।
guna hanuman tekri jyotiraditya scindia

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया

अपने चुनावी शपथ पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल प्रापर्टी 379 करोड़ की बताई है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। जबकि राज्यसभा के हलफनामे के मुताबिक उनकी पैतृक संपत्ति 45 करोड़ 24 लाख बताई थी। हालांकि उनकी कुल पैतृक संपत्ति दो अरब 97 करोड़ है। उनके पास एक करोड़ 81 करोड़ की पैतृक कृषि योग्य भूमि भी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर में सिंधिया का जयविलास महल है, जिसकी वर्तमान में कीमत 4 हजार करोड़ से अधिक है। इस महल में 400 से ज्यादा कमरे हैं। हालांकि 35 कमरों में संग्रहालय बना दिया गया है। इसके अलावा सिंधिया ने 12 करोड़ का सोना और 16 करोड़ से ज्यादा की चांदी भी बताई है। यह दौलत उनकी विरासत में मिली हुई है। सिंधिया ने बैंक में तीन करोड़ नकदी का भी जिक्र किया है।
digvijay singh rajgarh news

दिग्विजय सिंह ने भरा नामांकन

इधर, राघोगढ़ के राजा नाम से चर्चित पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी पत्नी अमृता राय के साथ राजगढ़ कलेक्टर आफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले दिग्विजय ने पत्नी के साथ माता जालपा रानी के दर्शन किए। नामांकन भरने के बाद दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। सोमवार को राजगढ़ में मोहन यादव ने दिग्विजय को रामद्रोही बताया था, जबकि वीडी ने कहा था कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को गले लगाते हैं। इसके जवाब में दिग्विजय ने कहा कि उनके बयानों की क्लिप अगर मुझे मिले तो मैं सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।
digvijay singh rajgarh jalpa mata mandir

Hindi News / Bhopal / एक हजार गाड़ियों के काफिले में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय ने भी भरा पर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो