scriptपार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में 2012 गांवों को होगा बड़ा फायदा, इन जिलों से होकर गुजरेगी | Parvati-Kalisindh-Chambal link project 2012 villages will get benefit | Patrika News
भोपाल

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में 2012 गांवों को होगा बड़ा फायदा, इन जिलों से होकर गुजरेगी

Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के मैमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस परियोजना से एमपी के 2012 गांवों को बड़ा फायदा होगा।

भोपालDec 17, 2024 / 02:22 pm

Himanshu Singh

Parvati Kalisindh Chambal Link Project पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना

Parvati Kalisindh Chambal Link Project पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना

Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का केंद्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के बीच मैमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट (MOA) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह एग्रीमेंट पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ है। इस परियोजना से मालवा और चंबल के 11 जिलों के 2012 गांवों के लगभग 40 लाख लोगों को इसका फायदा होगा।

35 हजार करोड़ रूपए होंगे खर्च


पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ रुपए है। जिसमें मध्यप्रदेश 35 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा। केंद्र सरकार की इस योजना में कुल लागत का 90 प्रतिशत भुगतान केंद्र और 10 प्रतिशत राज्य करेगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत एमपी में करीब 6 लाख 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। इससे प्रदेश के 40 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा। परियोजना के अंतर्गत 21 बांध और बराज का भी निर्माण किया जाएगा।
– मालवा और चंबल के 11 जिलों के 2012 गांवों को होगा फायदा

– 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

– 40 लाख लोगों को मिलेगी पेयजल की सुविधा

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में जुड़ेंगे एमपी के 2012 गांव


पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से मालवा और चंबल के 11 जिलों के 2012 गांव जुड़ेंगे। जिससे 40 लाख ग्रामीणों को जल की समस्या से निजात मिलेगा। इसमें परियोजना में गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर और मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होगी।

11 जिलों के 2012 गांवों को फायदा


इस परियोजना के अंतर्गत 11 जिलों के 2012 गांव को फायदा पहुंचेगा। जिसमें गुना के 637, मुरैना के 635, शिवपुरी के 470, भिंड के 440, श्योपुर के 278, उज्जैन के 238, सीहोर के 110, मंदसौर के 147, इंदौर के 75, देवास के 74, आगर मालवा के 73, शाजापुर के 21 और राजगढ़ के 19 गांव शामिल हैं। सबसे ज्यादा गुना के गांव पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना शामिल हैं।
Parvati Kalisindh Chambal Link Project पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना

Hindi News / Bhopal / पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में 2012 गांवों को होगा बड़ा फायदा, इन जिलों से होकर गुजरेगी

ट्रेंडिंग वीडियो